नई दिल्ली। कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला इस वायरस का प्रमुख वैरिएंट है। यह प्रसार व संक्रमण के मामले में अल्फा, बीटा और गामा वैरिएंट्स को पीछे छोड़ रहा है। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टेक्निकल लीड मारिया वैन कर्खोव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट में समय के साथ बदलाव आया है और यह अधिक संक्रामक हुआ है। इस समय प्रसार के मामले में यह कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट को सक्रिय रूप से पीछे छोड़ रहा है। कर्खोव ने एक सोशल मीडिया वार्ता में कहा, वर्तमान में अल्फा, बीटा और गामा वैरिएंट के एक फीसदी से भी कम का प्रसार हो रहा है।असल में दुनियाभर में डेल्टा वैरिएंट प्रमुख रूप से प्रसारित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह और ताकतवर हुआ है, यह अधिक संक्रामक है और यह बाकी वैरिएंट का स्थान ले रहा है।’ उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ ने अल्फा, बीटा, गामा के साथ ईटा, आयोटा और कप्पा वैरिएंट को निचले स्तर में कर दिया है। इसका मतलब है कि अब ये वैरिएंट वैश्विक जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा नहीं हैं।
भारत में कोरोना महामारी के कुछ ऐसे हैं हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 35 लाख 63 हजार 421 है। इनमें सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख एक हजार 640 रह गई है। यह संख्या पिछले 187 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में केवल 31923 नए मामले सामने आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved