इंदौर। भोपाल लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Lokayukta Police) ने कल ऊर्जा विभाग (Energy Department) के अधीक्षण यंत्री (Bribery) को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था। पुलिस (Police) ने अब उसकी संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। उसकी इंदौर (Indore) में भी प्रॉपर्टी (Property) होने की सूचना मिलने पर इंदौर में भी उसके एक फ्लैट पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है, जहां जांच जारी है। इसके अलावा ग्वालियर (Gwalior) में भी उसके मकान पर छापे की सूचना है।
लोकायुक्त पुलिस भोपाल (Bhopal Lokayukta Police) की टीम ने कल ऊर्जा निगम (Energy Department) के अधीक्षण यंत्री एपीएस जादौन को सतपुड़ा भवन में एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। वह लाइसेंस रिन्यू करने और 22 लाख के बिल स्वीकृत करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। कुछ राशि ले चुका था और कल एक लाख लेते पकड़ा गया। बताते हैं ट्रैप के दौरान लोकायुक्त पुलिस को पता चला है कि उसकी कई शहरों में प्रॉपर्टी है। इसके बाद भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसकी संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि लोकायुक्त भोपाल ने उसके भोपाल के ठिकानों पर छापे मारे हैं। इंदौर और ग्वालियर में उसकी संपत्ति होने की सूचना पर यहां की लोकायुक्त पुलिस से मदद ली है। आज सुबह लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम डीएसपी एसएस यादव के नेतृत्व में उसके कनाडिय़ा रोड परिणय होम बिल्डिंग (Kanadia Road, Parinay Home Building) स्थित फ्लैट पर पहुंची। बताते हैं कि यहां उसकी बेटी रहती है, जो कॉलेज में पढ़ रही है। फिलहाल जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार उसका परिवार ग्वालियर में रहता है, जहां ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम जांच में लगी है। पुलिस को आरोपी की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved