इंदौर। पिछले दिनों ही इंदौर आए केंद्रीय सडक़ मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी और कल दिल्ली में भी मुख्यमंत्री के साथ उनकी तीन घंटे तक सडक़ों को लेकर चर्चा हुई। इसमें मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस (Chief Secretary Iqbal Singh Bais), प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ल (Principal Secretary Industries Sanjay Shukla) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने इंदौर सहित प्रमुख शहरों के रिंग रोड (Ring Road) को नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) से ही बनवाने की पेशकश की। इसके बदले में राज्य शासन से 50 फीसदी मदद जमीन की कीमत और सीमेंट-स्टील (Cement-Steel) पर जीएसटी (GST) छूट की मांगी।
इंदौर बायपास (Indore Bypass) सहित अन्य प्रोजेक्टों ( Projects) का गडकरी ने इंदौर में ही लोकार्पण और शिलान्यास किया था। 1356 किलोमीटर लंबी 34 सडक़ परियोजनाओं की सौगात देने के बाद कल दिल्ली में भी सडक़ों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें बड़े शहर इंदौर, भोपाल (Bhopal), जबलपुर, ग्वालियर में रिंग रोड (Ring Road) बनाने पर भी सहमति हुई। गडकरी ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) की भी प्रशंसा की और उसी तर्ज पर ये रिंग रोड (Ring Road) बनाने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इंदौर में भी आरडब्ल्यू-3, यानी आउटर रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार है, जिसका फिर से सर्वे नेशनल हाईवे द्वारा करवाया जा रहा है। शहर की सभी सडक़ों के वे हिस्से, जहां नया बायपास बनाया गया है, वहां पर एक साथ सहायता योजना के तहत प्रोजेक्ट स्वीकृत होंगे। वहीं सेंट्रल रोड फंड से भी 1500 करोड़ रुपए की मदद की जाएगी। 900 किलोमीटर के नर्मदा एक्सप्रेस-वे (Narmada Express- Way) को भी भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल करने की सहमति हुई, जिसकी मांग शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर में ही की थी। इसके साथ ही एथेनॉल हब भी मध्यप्रदेश बन सकता है। शासन ने पिछले दिनों ही एथेनॉल पॉलिसी भी मंजूर की है, उसकी भी जानकारी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को दी। प्रमुख सडक़ों के दोनों ओर इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित करने का भी सुझाव आया।
केंद्र से भंवरकुआं (Bhanwarkuan) से तेजाजी नगर चौराहा (Tejaji Nagar intersection) बायपास तक सडक़ को मंजूरी दी गई है। इसका काम भी निगम द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। अभी शहर के इस महत्वपूर्ण रोड पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है और अभी बारिश के कारण पूरी सडक़ खस्ताहाल हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved