img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर , 76 डॉलर के पार पहुंचा ब्रेंट क्रूड

September 23, 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने के साथ इसकी कीमत में भी उछाल जारी है। अनुमान से ज्यादा खपत की वजह से एक बार फिर ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर के पार चला गया। इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 18वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जबकि डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के भाव क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। वहीं, डीजल क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 98.52 रुपये, जबकि डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि पांच सितंबर को इस एक महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30-30 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की थी।

उल्लेखनीय है कि इस समय दुनियाभर में नेचुरल गैस की किल्लत हो गई है, जिससे गैस के बड़े ग्राहक पेट्रोलियम पदार्थों पर शिफ्ट हो रहे हैं। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक इस समय कच्चे तेल की मांग में हर रोज एक मिलियन बैरल की बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कच्चा तेल एक बार फिर से उछला है। कारोबार की समाप्ति पर कल बुधवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 1.83 डॉलर ज्यादा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.67 डॉलर बढ़कर 72.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Share:

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर उठते सवाल

Thu Sep 23 , 2021
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत से प्रयागराज ही नहीं, पूरा प्रदेश और देश स्तब्ध है। उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन राजनीतिक स्तर पर उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। कोई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved