img-fluid

कुंडली में है गुरु दोष तो अपनाएं ये उपाय, जानिए आज के दिन क्या करें; क्या न करें

September 23, 2021

नई दिल्ली। ग्रहों में बृहस्पति(Jupiter) को सबसे प्रभावशाली ग्रह (most influential planet) माना जाता है. अगर कुंडली(Horoscope) में गुरु ग्रह उच्च भाव में और मजबूत है तो व्यक्ति की सारी समस्याएं (Problem) दूर हो जाती हैं और उसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता. गुरु वैवाहिक जीवन और भाग्य (married life and luck) का कारक ग्रह है. लेकिन अगर गुरु कमजोर स्थिति में है तो व्यक्ति की शिक्षा पर असर पड़ता है. उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गुरुवार के दिन आपको क्या करना चाहिए और कौन-से ऐसे काम हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए ताकि आपके जीवन में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.


गुरु की मजबूती के लिए ये काम करें

  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी संपन्नता के प्रतीक हैं. गुरुवार के दिन विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा करें. हो सके तो बृहस्पतिवार की व्रत कथा भी पढ़ें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
  • शास्त्रों में कहा गया है कि गुरुवार को आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर खिलाएं. स्नान के दौरान पानी में एक चुटकी हल्दी डालें.
  • गुरुवार के दिन किसी निर्धन को चने की दाल, केला, पीले वस्त्र आदि क्षमतानुसार दान करें.
  • शिक्षा से जुड़े कार्यों के लिए भी गुरुवार का दिन काफी अच्छा माना जाता है.

कभी न करें ये काम

  • गुरुवार के दिन सिर धोने, बाल कटवाने, शेविंग करने और नाखून काटने की शास्त्रों में मनाही है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. धन संबंधी परेशानियां बढ़ती हैं और व्यक्ति की प्रगति रुक जाती है.
  • गुरुवार के दिन घर की साफ सफाई करने से बचना चाहिए. हालांकि छोटी-मोटी सफाई करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन विशेष सफाई न करें.
  • ज्योतिषाचार्य गुरुवार के दिन धोबी के पास कपड़े धुलने के लिए या प्रेस के लिए देने से बचने की भी सलाह देते हैं.

Share:

मां ने जान की बाजी लगाकर ईंटों की गिरती दीवार से बच्चे को बचाया, लोगों ने कहा 'सुपरवुमन'

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (social media) पर वायरल एक वीडियो क्लिप (viral A video clip) ने लोगों का दिल जीत लिया है और लोग उस क्लिप की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वायरल क्लिप ((viral clip) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां बच्चे के लिए यमराज से भी भिड़ सकती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved