वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका(America) पहुंच गए हैं. गुरुवार तड़के वॉशिंगटन एयरपोर्ट (Washington Airport) पहुंचने पर पीएम मोदी (PM Modi) का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट (Airport)पर पीएम मोदी (PM Modi) के स्वागत के लिए अमेरकी विदेश मंत्रालय (US State Department) के कई अधिकारी पहुंचे थे. इसके अलावा, अमेरिका(US) में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु भी हवाईअड्डे पर उपस्थित थे. अपने इस दौरे में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved