img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी ने Tweet कर बताया लंबी दूरी की फ्लाइट में कैसे बिताते हैं वक्त

September 23, 2021

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका(America) पहुंच गए हैं. गुरुवार तड़के वॉशिंगटन एयरपोर्ट (Washington Airport) पहुंचने पर पीएम मोदी (PM Modi) का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट (Airport)पर पीएम मोदी (PM Modi) के स्वागत के लिए अमेरकी विदेश मंत्रालय (US State Department) के कई अधिकारी पहुंचे थे. इसके अलावा, अमेरिका(US) में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु भी हवाईअड्डे पर उपस्थित थे. अपने इस दौरे में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.



वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर कर बताया कि लंबी दूरी की फ्लाइट में वह कैसे समय बिताते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सफर के दौरान एक ट्वीट किया था. ट्वीट की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइलों को हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं. फाइलों के साथ-साथ PM के हाथ में एक पेन भी है. प्रधानमंत्री ने इस तस्वीर के साथ में एक कैप्शन भी लिखा है.
पीएम मोदी ने लिखा है कि जब आपकी फ्लाइट लंबी दूरी की हो तो आप उस समय का इस्तेमाल अपने कागजी काम को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. PM की ये फोटो वायरल हो रही है. ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिकांश लोगों ने इस सलाह को अपने जीवन में लागू करने की बात भी कही है. बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुनने के बाद यह पहली बार है जब बाइडेन से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी.

Share:

कुंडली में है गुरु दोष तो अपनाएं ये उपाय, जानिए आज के दिन क्या करें; क्या न करें

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली। ग्रहों में बृहस्पति(Jupiter) को सबसे प्रभावशाली ग्रह (most influential planet) माना जाता है. अगर कुंडली(Horoscope) में गुरु ग्रह उच्च भाव में और मजबूत है तो व्यक्ति की सारी समस्याएं (Problem) दूर हो जाती हैं और उसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता. गुरु वैवाहिक जीवन और भाग्य (married life and luck) का कारक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved