img-fluid

सोने के साथ चांदी की बड़ी चमक, दोनों की कीमतों में इजाफा, जानें आज के नये भाव

September 22, 2021

त्योहारों का मौसम नजदीक है। इस बीच सोना-चांदी के भाव में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज (बुधवार) यानी 22 सितंबर (September 22) को सोना-चांदी (gold Silver) दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है। सोने का रेट महंगा हुआ तो वहीं, चांदी के दाम में भी भारी उछाल आया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी बुधवार को सुबह 999 शुद्धता वाले सोना 358 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। मंगलवार (Tuesday) शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोना का भाव 46513 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। जबकि आज यानी बुधवार को सोने का रेट बढ़कर 46871 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 754 रुपये प्रति किलो इजाफा हुआ है। बीते दिन शाम के समय 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 60200 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, जो आज सुबह एक बार फिर बढ़कर 60954 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।



मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार (central government) द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है।आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है।

Share:

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफ़िस के अकाउंटेंट को 30 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ा

Wed Sep 22 , 2021
इंदौर। बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला ताजनापूरा प्राथमिक शाला के रिटायर्ड प्रधान पाठक फरियादी उखर्डू पिता मोरुजी सावकारे शिकायत पर बीईओ कार्यालय खकनार के लेखापाल रामचरण पटेल को आज ₹30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया।फरियादी गत ने 21.9.2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved