img-fluid

भैरवगढ़ के समीप गाँव में हुई लूट की वारदात में Police को आपसी विवाद की आशंका

September 22, 2021

  • परसों रात ग्राम खरेट में घर में घुसकर 10 बदमाशों ने की थी लूटपाट-पथराव में परिवार के तीन लोग हुए थे घायल

उज्जैन। परसों देर रात भैरवगढ़ थाने के ग्राम खरेट के एक घर में 10 से अधिक बदमाश जा घुसे और हथियारों के बल पर वहाँ से सोने-चांदी के आभूषण लूटकर भागने लगे। परिवार का एक सदस्य इस दौरान बाहर निकलकर गाँव के अन्य लोगों को बुला लाया और पीछा करने पर बदमाशों ने पथराव किया जिसमें परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस इस मामले को लूट नहीं मानते हुए पुरानी रंजिश में हमला बता रही है। भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि समीप के ग्राम खरेट में खेत पर बने मकान में किसान रमेश पिता कैलाश सहित उसके भाई भैरवसिंह और आनंद के मकान बने हैं और तीनों के परिवार वहीं रहते हैं। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे भैरवसिंह घर से बाहर निकला था, इसी दौरान 10 से अधिक बदमाश उसके घर में जा घुसे और लूटपाट शुरू कर दी।


इस दौरान बदमाशों ने सोए लोगों के साथ मारपीट की और सोने का मंगलसूत्र, चांदी के कड़े सहित अन्य सामान और 10 हजार रुपए नगदी लूट लिए। इस दौरान वहाँ से कैलाश का एक भाई भागा और गाँव के लोगों को बुला लाया। लूटपाट करने वाले बदमाश जब भागने लगे तो सभी ने उनका पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। पथराव में रमेश और उसके घर की महिला मेघा और शिवानी को चोट आई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी आकाश भूरिया सहित पुलिस टीम मौके पर आ गई थी जिन्हें पीडि़त परिवार ने पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है। टीआई श्री पाठक ने बताया कि उक्त घटना लूट की नहीं लग रही है तथा यह पुरानी रंजिश में हमले का मामला हो सकता है। मामले में पीडि़त परिवार से एक बार फिर बयान लिए जाएंगे। वहीं हमला करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।

Share:

AIMIM चीफ ओवैसी की संभल में जनसभा से पहले ही एक पोस्‍टर से शुरू हो गया विवाद?

Wed Sep 22 , 2021
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष सांसद असदुद़्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की जनसभा के लिए लगे पोस्टर में संभल को ’गाजियों की धरती’ बताये जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल संभल जिले के सिरसी में बुधवार को ओवैसी की जनसभा होने वाली है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved