इंदौर। इंदौर से दुबई (Indore, Dubai) के लिए आज चौथी उड़ान रवाना होगी। एयर इंडिया (Air India) की इस फ्लाइट (Flight) में कल तक जहां 154 यात्रियों (passengers) ने बुकिंग की थी, वहीं आज सुबह तक यह घटकर 136 पर पहुंच गई। यानी जाने से पहले 18 यात्रियों ने अपनी बुकिंग (Booking) निरस्त करवा दी। बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों ने स्वास्थ्य खराब (poor health) होने और कोरोना (Corona) के लक्षणों के चलते टिकट निरस्त करवाए हैं।
एयर इंडिया (Air India) द्वारा 17 माह बाद 1 सितंबर से इंदौर से दुबई (Indore Dubai) की सीधी उड़ान शुरू की है, जो सप्ताह में सिर्फ बुधवार को चलती है। आज इंदौर से चौथी उड़ान दोपहर 1.20 बजे दुबई रवाना होगी। इस फ्लाइट से जाने के लिए यात्री सुबह 7 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। एयर इंडिया (India) के अधिकारियों ने बताया कि 162 सीटर इस फ्लाइट (Flight) में मंगलवार रात तक कुल 154 यात्रियों ने बुकिंग की थी, लेकिन बुधवार सुबह बुकिंग (Booking) का स्टेटस देखने पर बैंगलुरु से इस फ्लाइट (Flight) में 19 और इंदौर से 117 यात्री ही नजर आए। इस तरह कुल 136 यात्रियों की ही बुकिंग शेष रह गई। एयरलाइंस अधिकारियों के मुताबिक बुकिंग करवा चुके यात्रियों ने टिकट निरस्त करवाए, जिसके चलते बुधवार सुबह यात्री संख्या कम हुई है।
43 हजार में इकोनॉमी और 60 हजार में बिजनेस क्लास का टिकट
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (travel agent associatiomn) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इस फ्लाइट में कम सीटें बचने के कारण बुधवार सुबह तक टिकटों की दरें ऊपर रहीं। इकोनॉमी क्लास का टिकट जहां 43 हजार पर था, वहीं बिजनेस क्लास का 60 हजार रुपए में। इससे पहले भी 15 सितंबर की फ्लाइट में टिकटों की दरें इस स्तर तक पहुंची थीं।
पिछली फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यात्रियों की सख्ती से जांच
एयरपोर्ट (Airport) पर यात्रियों की रैपिड पीसीआर जांच करने वाली इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि पिछली फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद से प्रबंधन को प्रशासन के निर्देश हैं कि सभी यात्रियों की सख्त जांच की जाए और कोई भी आशंका होने पर तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोई यात्री पॉजिटिव नहीं पाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved