डेढ़ माह पहले बुलाए थे दावे-आपत्तियां…कल 10.30 बजे से सुनवाई
उद्योग, रहवासी, फारेस्ट, कमर्शियल, पब्लिक, जलस्रोत, ट्रांसपोर्ट क्षेत्रों को टीएनसीपी ने बनाया अलग-अलग झोन
इन्दौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया।
प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) पीथमपुर (Pithampur) अब और नए विकास (Development) के आयाम स्थापित करेगा। इसके लिए आगामी 15 सालों के लिए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ( Town and Country Investment Department) द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान (Master Plan) 2035 में इंदौर और धार जिले (Dhar District) के 44 नए गांवों (Villages) को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) की जद में जोड़ा गया है। अब पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र 26950 हेक्टेयर हो जाएगा।
औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) को बेहतर अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) देने और आगामी भविष्य को ध्यान में रखते हुए पीथमपुर (Pithampur) के लिए नया मास्टर प्लान (Master Plan) बनाया जा रहा है। नगर एवं ग्राम निवेश ने इसके लिए 7 अगस्त 2021 को दावे-आपत्तियां बुलाए थे। उक्त मास्टर प्लान (Master Plan) को लेकर 111 आपत्तियां लोगों ने दर्ज कराई हैं, जिसकी सुनवाई कल 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में की जाएगी। मास्टर प्लान (Master Plan) को लेकर नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के संयोजन में राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है, जिसमें धार एवं इंदौर के सांसद और दोनों जिलों के कलेक्टर, राऊ, महू, देपालपुर के विधायक, एमपीआईडीसी और संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों के पंच-सरपंच को शामिल किया गया है।
27 हजार हेक्टेयर का हो जाएगा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र
इस नए मास्टर प्लान (Master Plan) में फारेस्ट एरिया, नदी, तालाब और नाले, इंडस्ट्री एरिया, रहवासी एरिया, कमर्शियल एरिया, सेमीपब्लिक एरिया, ट्रांसपोर्ट एरिया आदि को सुव्यवस्थित और मार्किंग के साथ दर्शाया गया है, जिस पर कुल एरिया 26950 हेक्टेयर रहेगा। दावे-आपत्तियों की सुनवाई के बाद आंशिक बदलाव किया जा सकता है।
इंदौर जिले के गांव
अम्बापुरा, बजरंगपुरा, काली बिल्लौद, बद्रीपुरा, बेटमा, भंवरगढ़, बिजेपुर, धन्नड़, घाटाबिल्लौद, करवासा, किशनपुरा, मेठवाड़ा, रणमल बिल्लौद, सांगवी, सलमपुर, बंजारी, भाटखेड़ी।
धार जिले के गांव
आगराखेड़ी, अकोलिया, आंसूखेड़ी, बरदरी, धन्नड़ खुर्द, गोदगांव, जामोदीखेड़ा, माधवपुर, पीथमपुर, सागौर, सुहागपुरा, सुलावड़, तारपुरा, उदली, बगदून, बगोदा, बक्साना, बिचौली, भोंडिया, कल्याणखेड़ी, खंडवा, मंडलावदा, पीपल्या, पिलोटिया, उमरिया।
कुछ आंशिक तो कुछ पूरे गांव आएंगे जद में
नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने जो मास्टर प्लान पीथमपुर (Pithampur) के लिए बनाया है, उसमें 44 गांवों को शामिल किया गया है, जिनमें से 18 गांव पूर्ण रूप से और बाकी 26 गांव की जमीन आंशिक रूप से मास्टर प्लान (Master Plan) की जद में आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved