• img-fluid

    Bipasa Basu ने इंडस्ट्री में अजनबी से रखा था बॉलीवुड में कदम

  • September 22, 2021

    फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु ने आज इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। दरअसल आज ही के दिन बिपाशा बसु की पहली फिल्म अजनबी रिलीज हुई थी। वहीं अब बिपाशा बसु (Bipasa Basu) ने इस खास दिन को याद किया है। उन्होंने फिल्म अजनबी के कुछ पोस्टर्स को इंस्टाग्राम (instagram to posters) पर शेयर करते हुए लिखा-‘यह पहला दिन था जब दर्शकों ने 20 साल पहले मेरा स्वागत किया। मेरी पहली फिल्म अजनबी 21 सितंबर 2001 को रिलीज हुई थी। ऐसा नहीं लगता कि इतना समय बीत चुका है, जितना प्यार मुझे मिलता है मेरे फैंस, शुभचिंतकों, फिल्म बिरादरी और मीडिया से… वह अभी भी काफी मजबूत है। मैं इस प्यार के लिए हमेशा के लिए आभारी हूं।उन्होंने आगे फिल्म को- स्टार को टैग करते हुए लिखा, ‘अजनबी मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। मैं अपने निर्देश अब्बास भाई, मस्तान भाई और प्रोड्यूसर विजय गलानी की आभारी हूं। ये एक बेहद खूबसूरत यात्रा रही है।’


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)


    उल्लेखनीय है बिपाशा बसु ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में आई अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म अजनबी से की थी । इस फिल्म में वह निगेटिव किरदार में नजर आई। फिल्म में बिपाशा के अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर भी लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए बिपाशा को फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके बाद बिपाशा ने कई फिल्मों में अभिनय किया। जिनमें
    ‘गुनाह’,’राज’,’फुटपाथ’,’अपहरण’,’रेस 2 ‘,’अलोन’,आदि शामिल है। बिपाशा ने 2016 में अभिनेता करण ग्रोवर से शादी कर ली। बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ संबधी वीडियो शेयर करती रहती हैं।

    Share:

    PBKS vs RR: आखिरी ओवर में चार रन नहीं बना पाई पंजाब किंग्स, कप्तान राहुल और कोच कुंबले का छलका दर्द

    Wed Sep 22 , 2021
    दुबई। आईपीएल में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved