img-fluid

फर्जी रिव्यू के कारण अमेजन ने 600 चाइनीज ब्रांड को किया बैन, तीन हजार अकाउंट हुए बंद

September 21, 2021

नई दिल्ली। आमतौर पर जब भी लोग ऑनलाइन किसी सामान को खरीदते हैं तो उसकी रेटिंग और रिव्यूज सबसे पहले देखते हैं, लेकिन यदि रेटिंग और रिव्यूज ही फर्जी हों तो आपके साथ धोखा हो सकता है। अमेजन ने इस फर्जी रेटिंग और रिव्यूज के रैकेट को खत्म करने के लिए 600 चाइनीज ब्रांड्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है।

इसके अलावा 3,000 मर्चेंट अकाउंट को भी बंद किया गया है। अमेजन ने कहा है कि यह कार्रवाई फेक रिव्यूज और पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर की गई है। अमेजन ने इस कार्रवाई पर कहा है कि यह कार्रवाई चीन को निशाने पर लेकर नहीं की गई है, बल्कि फर्जी रिव्यूज और रेटिंग के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।


अमेजन ने यह भी कहा है कि इससे ब्रांड को नुकसान नहीं होगा, बल्कि इसका यह फायदा होगा कि अन्य ब्रांड अपने प्रोडक्ट का फेक रिव्यू और रेटिंग कराने से कतराएंगे। अमेजन ने इससे पहले 2016 में प्रोत्साहन वाले रिव्यू पर बैन लगा दिया था। इसके अलावा प्रत्येक कुछ दिन पर अमेजन इस तरह के अभियान चलाकर पॉलिसी उल्लंघन करने और फर्जी रिव्यू के साथ अपने प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने वाले ब्रांड्स पर कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि खराब रिव्यूज देने वाले ग्राहकों के पैसे वापस किए जाते थे और नया प्रोडक्ट भी फ्री में दिया जाता था, ताकि यूजर्स अच्छे रिव्यूज और रेटिंग दें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाइनीज कंपनियों के लिए फेक रिव्यूज आम बात है। चाइनीज ब्रांड्स ई-कॉमर्स साइट पर पैसे देकर भी रिव्यूज कराती हैं। इससे पहले इसी साल जुलाई में भी अमेजन ने हजारों चाइनीज ब्रांड्स के खिलाफ एक्शन लिया था।

Share:

पोषक तत्‍वों से भरपूर है साबूदाना, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कमाल के फायदें

Tue Sep 21 , 2021
साबूदाना व्रत रखनेवालों के बीच बहुत लोकप्रिय नाम है। पेट की बीमारी में चिकित्सीय उद्देश्य के लिए उसका इस्तेमाल किया गया है। लेकिन गैर-अनाज फूड साबूदाना के महत्व को भूला दिया गया है। लोग उससे मिलनेवाले फायदों से नावाकिफ हैं। हालांकि, साबुदाना कई पोषक तत्वों (nutrients) में भरपूर संतुलित डाइट है। उसमें विटामिन्स(Vitamins), मिनरल्स, प्रोटीन्स, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved