• img-fluid

    Sonu Sood का बड़ा बयान- दो राजनीतिक दलों ने ऑफर की थी राज्यसभा की सीट, लेकिन मैंने कर दिया इनकार

  • September 21, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों टैक्स चोरी (Tax evasion) के आरोपों नें घिरे हुए है. बता दें कि आईटी (income tax) के अधिकारियों ने सोनू सूद (Sonu Sood) पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. वहीं अब इस मामले पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि, मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है, मुझे दो बार राज्यसभा सीट का ऑफर भी मिल चुका है.
    NDTV को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि, मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. फिर भी टैक्स अधिकारियों ने मुझसे लगातार 4 दिनों तक पूछताछ की है. उस पूछताछ में उन्होंने जो भी सवाल पूछे मैंने उनके सही-सही जवाब दे दिए, जो भी पेपर चाहिए थे वो भी मैंने उन्हें दे दिए है.



    उन्होंने आगे बताया कि, मुझे दो पार्टियों की तरफ से राज्यसभा की सीट का ऑफर मिल चुका है. लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया. सोनू सूद (Sonu Sood) ने ये भी कहा है, मैंने अपना काम किया, उन्होंने अपना. उन्होंने जो भी सवाल उठाए, हमने उनके हर एक का जवाब पूरे पेपर्स के साथ दिया. और ये मेरा फर्ज भी है.
    इनके पीछे ‘राजनीतिक उद्देश्‍य’ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैं अभी किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंचना हूं. और एजुकेशन को लेकर मैं काम कर रहा हूं. मैं खुले विचार वाला हूं. कभी भी कोई राज्‍य मुझे बुलाएगा, तो मैं उनकी मदद जरूर करूंगा. सोनू ने बताया कि, ये जो कुछ हुआ है, उससे मैं बिल्कुल भी विचलित नहीं होने वाला हूं. और ना ही मैं रुकने नहीं वाला, काम जारी रहेगा. अभी मीलों का सफर तय करना है. और लोगों की मदद के लिए मैं दिन-रात काम करता रहूंगा.

    Share:

    OMG: दिल्ली में 28 प्रतिशत घरों में किसी न किसी सदस्य को फ्लू के लक्षण

    Tue Sep 21 , 2021
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 28 प्रतिशत घरों में एक या एक से अधिक सदस्य फ्लू जैसे लक्षण (flu-like symptoms) से पीड़ित दिख रहे हैं. यह सर्वेक्षण (Survey) लोकलसर्किल द्वारा ऑनलाइन किया गया था और इसमें 7,697 व्यक्तियों के उत्तरों को आधार बनाया गया है. हिन्दुस्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved