img-fluid

सौ साल से ज्यादा पुराने अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए सुबह से गहमागहमी

September 21, 2021

जिला कोर्ट के बाहर वकीलों का जमावड़ा, मान-मनुहार करते रहे
इंदौर।  इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Advocates Association) के चुनाव (elections) आज हो रहे हैं। 11 बजे मतदान (voting) शुरू हो चुका है और 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। नतीजे भी रात तक आ जाएंगे। करीब 100 साल पुरानी वकीलों की इस संस्था में इस बार अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला है। कभी 5 हजार से अधिक अभिभाषक इस चुनाव में अपना मतदान करते थे, लेकिन इस बार 3385 वकील ही अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।


मतदान (voting) शुरू होने के पहले ही प्रत्याशियों के समर्थक वकीलों का जमावड़ा कोर्ट के बाहर होने लगा था। 11 बजे मतदान शुरू हुआ, तब वकीलों को अंदर प्रवेश दिया गया। प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से मान-मनुहार करते नजर आए। इस पर अध्यक्ष (president) पद के लिए चार उम्मीदवार है, जिनमें सौरभ मिश्रा (Saurabh Mishra), दिनेश पांडेय, गोपाल कचोलिया (Gopal Kacholia) और दिनेश हार्डिया (Dinesh Hardia) शामिल हैं। कचोलिया 9 बार संघ के कई पदों पर निर्वाचित हो चुके हैं और इस बार वे भी अध्यक्ष पद के लिए जोर लगा चुके हैं। चारों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर प्रचार में खूब जोर लगाया है और कहा जा रहा है कि इस बार परिणाम चौंकाने वाले होंगे। मतदान के लिए केवल सनद वेरिफिकेशन (verification) करवाने वाले वकीलों को ही मतदान की पात्रता दी गई है। इस संस्था में पहले 5 हजार से अधिक मतदाता थे, लेकिन कड़े नियमों के चलते इस बार 3 हजार 385 मतदाताओं को ही मतदान करने का अधिकार मिलेगा। शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना (counting)शुरू हो जाएगी, जिसके परिणाम रात तक आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि मतदान (voting) कम होता है तो 12 बजे तक ही परिणाम आने की संभावना है। इसके अलावा सचिव øsecretary( पद के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 4, सहसचिव के लिए 4 और कोषाध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशियों में मुकाबला है, जबकि कार्यकारिणी के लिए 17 अभिभाषक अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Share:

तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना का नया वेरिएंट आया सामने, बढ़ रहे केस

Tue Sep 21 , 2021
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव के बीच डेल्टा वेरिएंट का सब-लीनियज (उप-स्वरूप) AY.4 चिंता बढ़ा सकता है. हालांकि अभी इस बात की पड़ताल जारी है कि AY.4 चिंताजनक है या नहीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोविड -19 जीनोम सर्विलांस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved