img-fluid

MP: कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुए प्राथमिक विद्यालय

September 21, 2021

-मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण, टॉफी और पेन-पेंसिल बांटी

भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 महीने के बाद सोमवार को प्राथमिक विद्यालय भी शुरू हो गए हैं। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ बच्चे स्कूलों में पहुंचे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को भोपाल में शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर पहुंचकर प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर टॉफी, पेन-पेंसिल और पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक पढ़ाया भी।


मंत्री सारंग ने कहा कि आज से प्रदेश में कोरोना गाइड-लाइन के पालन के साथ शासकीय प्राथमिक शालाएं लम्बी अवधि के बाद फिर से शुरू की गई हैं। बच्चे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल आये हैं। अभिभावकों की रजामंदी पर ही बच्चे कक्षाओं में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल अभी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू किये गये हैं।

प्रदेश में बहुत समय के बाद प्राथमिक शालाएं पुन: शुरू की गई हैं। तुलसी नगर स्थित विद्यालय बच्चों के आगमन के लिये सजाया गया था। बच्चे अपनी कक्षाओं को बैलून से सजा देखकर गदगद हो रहे थे। उनके आगमन पर तिलक और टॉफी, पेन-पेंसिल, किताबें आदि उन्हें मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार की संख्या और राशि में होगी बढ़ोतरी

Tue Sep 21 , 2021
भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार (State Level National Service Scheme Award) के लिये गठित चयन समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से राज्य स्तरीय पुरस्कारों की संख्या को 18 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved