img-fluid

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Oppo A16 फोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

September 21, 2021

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Oppo ने अपने नए Oppo A16 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट-स्मार्टफोन है, जो बिक्री के लिए भी उपलब्‍ध हो गया है। यह फोन Oppo A15 स्मार्टफोन का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, लेकिन कलर में आपको दो विकल्प खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Oppo A16 फोन की कीमत
Oppo A16 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,990 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जैसे कि हमने बताया फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, वो हैं क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू। ओप्पो ए16 फोन को Amazon वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।



Oppo A16 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Oppo A16 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट, 60Hz टच सैम्पलिंग रेट, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 480 निट्स ब्राइटनेस मौजूद है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है और इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1,500:1 है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ IMG GE8320 GPU, 3 जीबी LPDDR4x रैम और 32 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो फोटोग्राफी के लिए Oppo A16 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

अन्‍य फीचर्स
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है।। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। फोन का डायमेंशन 163.8×75.6×8.4mm और वज़न 190 ग्राम है।

Share:

INdore में स्थापित किए जाएंगे आलू एवं ड्यूरम व्हीट के क्लस्टर

Tue Sep 21 , 2021
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से प्रदेश के सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी एवं जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किये गये विभिन्न अभियानों और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved