नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन आज जबरदस्त कमजोरी के साथ शुरुआत (starting with weakness) करने वाले भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) ने कारोबार चढ़ने के साथ साथ जोरदार दम दिखाते हुए शानदार रिकवरी की है। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज के निचले स्तर से करीब 676 अंक की उछाल ले चुका है। हालांकि बाजार में लगातार बिकवाली भी हो रही है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी लाल और हरे निशान के बीच झूलते हुए कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 381.20 अंक की गिरावट के साथ 58,634.69 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स कुछ मिनट में ही करीब 109 अंक गिरकर 58,525.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। देखते ही देखते आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 408.49 अंक ऊपर चढ़कर 58,934.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एकबार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में एक बार फिर गिरावट का रुख बनने लगा। लेकिन ये गिरावट कुछ समय की ही थी।
खरीदारों की ओर से लगातार हो रही लिवाली के कारण दोपहर 11.30 तक सेंसेक्स में लगातार तेजी की स्थिति बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 676.67 अंक की छलांग लगाकर 59,202.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस शानदार रिकवरी के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से दोपहर बारह बजे तक सेंसेक्स हरे निशान से एकबार फिर लाल निशान में लौट गया। दोपहर बारह बजे सेंसेक्स 19.01 अंक की कमजोरी के साथ 58,996.88 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 141.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,443.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी करीब 18 अंक नीचे गिरकर 17,425.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को आज के निचले स्तर से 119.20 अंक की उछाल के साथ 17,544.50 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में एकबार फिर बिकवाली तेज हुई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। जिसकी वजह से निफ्टी में एकबार फिर गिरावट का रुख बनने लगा। लेकिन लिवालों ने थोड़ी ही देर में खरीदारी के बल पर बाजार की गिरावट पर रोक दिया।
सुबह दस बजे के करीब शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी को अगले डेढ़ घंटे में ही आज के न्यूजतम स्तर से करीब 197 अंक ऊपर 17,622.75 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में निफ्टी में एक बार फिर गिरावट शुरू हो गई, जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे निफ्टी 21.20 अंक की कमजोरी के साथ 17,563.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभीतक के कारोबार में शेयर बाजार को मीडिया सेक्टर, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी सेक्टर में हो रही खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। वहीं मेटल सेक्टर, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में हो रही बिकवाली से कमजोरी का दबाव भी झेलना पड़ रहा है। शेयर बाजार में हो रही इस लिवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी के मीडिया इंडेक्स 1.94 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.37 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.4 8 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स 3.57 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.91 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.62 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.75 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.5 3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर अभीतक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 17 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभीतक कुल 3,138 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 1,453 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 1,529 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 156 शेयरों के दाम में अभीतक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved