• img-fluid

    Rohit Sharma और Hardik Pandya को लेकर मुंबई के कोच ने किया हैरान करने वाला खुलासा

  • September 20, 2021

    दुबईः आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने को भरोसा है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के अगले मैच में शामिल होंगे. रोहित रविवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं थे. मुंबई का सामना 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. ऐसे में कोच को उम्मीद है कि रोहित इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे.

    जयवर्धन ने मैच के बाद वर्चुल प्रेस वार्ता में कहा कि रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड से वापस लौटने के कारण हमें लगा कि उन्हें कुछ और दिन की जरूरत है. वह अगला मुकाबला खेलने के लिए ठीक हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अगले मैच में भी खेलने पर संशय है क्योंकि उन्हें कुछ दिक्कतें हैं. कोच ने कहा कि हार्दिक ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ दिक्कत है. एहतियात बरतते हुए हम उन्हें कुछ अतिरिक्त दिन आराम देने के बारे में सोच रहे हैं. देखना चाहते हैं कि चीजें कैसी है लेकिन गंभीर नहीं है.


    जयवर्धने ने साथ ही कहा कि मुंबई की टीम में किसी ने ऐसे बल्लेबाजी नहीं की जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रुतुराज गायवाड़ ने की. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में विकेट अच्छा था और हमारे बल्लेबाजों को लगा कि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाए. ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो जिम्मेदारी से खेले और अंत तक पारी को बढ़ाए जो हम नहीं कर पाए. चेन्नई के लिए ऐसा गायकवाड़ ने किया.

    जयवर्धने ने कहा कि जब चेन्नई के विकेट गिर रहे थे तो एक सेट बल्लेबाज अंत तक टिका रहा. मेरे ख्याल से हम निराश हैं जिस तरह से हमने स्थिति को देखा. कोच ने कहा कि ब्रेक हमारे नियंत्रण में नहीं है. हमने भारत में कुछ अच्छे मुकाबले खेले लेकिन दुर्भाग्य से टूर्नामेंट को रोकना पड़ा और सभी लोगों को दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में खेलना पड़ा. इसके बाद हम लोग फिर साथ आए हैं और लय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जयवर्धने ने कहा कि हमने इस बारे में चर्चा की और हमें पता था कि टीम को अनुभवी चेन्नई के खिलाफ बेहतर करना होगा. हमने कुछ गलतियां की और यह ऐसा है जिस पर हमें जल्द काम करने की जरूरत है.

    Share:

    महिलाओं के साथ साए की तरह रहेगी पुलिस... हर पल रखेगी पैनी नजर

    Mon Sep 20 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) लड़कियों और महिलाओं के साथ साये की तरह रहेगी। पुलिस ने अपने एम पुलिस एप (Police App) को अपडेट किया है। इसे 100-डायल (Dail 100) से जोड़ा गया है। एप में इस नए फीचर को क्लिक कर महिलाएं बिना पुलिस को मौके पर बुलाए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved