img-fluid

IPL 2021: MS धोनी ने 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कहा- सोच से भी ज्‍यादा स्‍कोर पहुंचाया

September 20, 2021

दुबई: सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक और ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी के दम पर आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर 20 रन से जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने उन्हें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया.

चेन्नई के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ड्वेन ब्रावो (25 रन पर तीन विकेट) और दीपक चाहर (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (40 गेंद में नाबाद 50, पांच चौके) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे.


सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना था लक्ष्‍य
चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 88) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के अलावा रवींद्र जडेजा (26) के साथ 5वें विकेट के लिए उनकी 81 और ड्वेन ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. धोनी ने मैच के बाद कहा कि 30 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते थे.

मुझे लगता है कि ऋतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया. हमने 140 रन के बारे में सोचा था, लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार था. विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी, शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी.

उन्होंने कहा कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, आप गेंद पर कड़ा प्रहार करने का प्रयास करते हो. रायुडू चोटिल हो गए, इसलिए वहां से वापसी करना मुश्किल था, लेकिन हमने समझदारी से बल्लेबाजी की और शानदार अंत किया. एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना समझदारी भरा था.

Share:

OMG: 17 टन LPG गैस से भरे चलते टैंकर के निकले 2 टायर, कार से टकराये और फिर...

Mon Sep 20 , 2021
सिरोही: जोधपुर संभाग के सिरोही जिले (Sirohi District) में एक अजीबो गरीब सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां 17 टन एलपीजी गैस (LPG gas) से भरे हुये एक टैंकर के चलते हुये अचानक पीछे के दो टायर निकल गये. इन टायरों की चपेट में एक कार आ गई जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved