img-fluid

आदित्‍य धर से शादी के तीन महीने बाद Yami Gautam का खुलासा- मुझे आज भी इस बात का है मलाल

September 19, 2021

मुंबई। बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इस साल फिल्मों के बजाय डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ अपनी शादी को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं। दोनों ने बिल्कुल बिना किसी को बताए अचानक 4 जून 2021 को शादी कर ली।

हिमाचल प्रदेश में हुई इस शादी में यामी गौतम और आदित्य धर के परिवार और कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से लगातार यामी और आदित्य के अफेयर के बारे में काफी सवाल पूछे जा रहे हैं। हाल में यामी गौतम ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म ‘भूत पुलिस’ को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं तो वहां भी उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया।


शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने पूछा कि यामी या आदित्य में से किसने किसको प्रपोज किया था। इसके जवाब में यामी ने कहा, ‘प्रपोज ही नहीं किया था। किसी ने नहीं किया, शादी हो गई।’ यामी ने यह भी बताया कि उनकी शादी में केवल 20 मेहमान शामिल हुए थे यहां तक कि उनकी नानी भी शामिल नहीं हुईं जो वहां से केवल 40 किलोमीटर की दूरी पर थीं। यामी ने कहा कि शादी के वक्त कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सीमित लोग ही फंक्शन में शामिल हो सकते थे।

बता दें कि आदित्य धर यामी गौतम की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर थे। इस फिल्म के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम हाल में फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में थे। अब यामी अपनी अगली फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Share:

जब टीवी सीरियल में नजर आई थीं जूही चावला, नर्वस इतनी कि भूल बैठी थीं अपना डायलॉग

Sun Sep 19 , 2021
मुंबई। जूही चावला (Juhi Chawla) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना डायलॉग ही भूल गईं। यह वीडियो टीवी सीरियल ‘बहादुर शाह जफर’ (Bahadur Shah Zafar) में गेस्ट अपीयरेंस का है, जिसे एक फैन क्लब ने शेयर किया था और बाद में खुद जूही चावला ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved