जहां से बारिश का पानी निकलता है वहां खड़ी कर दी थी दीवार, सडक़ पर भर गया था 2 से ढाई फीट पानी
इंदौर । शहर में बारिश (rain) के कारण जगह-जगह पानी भरने की समस्याएं सामने आ रही हैं। कल भागीरथपुरा मेनरोड (Bhagirathpura main road) पर पानी (water) भराने के बाद रास्ता बंद (road closed) हो गया तो लोग सडक़ों पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। लोगों का आरोप था कि यहां बनाई जा रही अवैध कालोनी ( illegal colony) की दीवार (wall) के कारण पानी रुक गया। बाद में जेसीबी (JCB) बुलाकर दीवार (wall) को तोड़ा गया।
पोलोग्राउंड ( pologround) की ओर से भागीरथपुरा (Bhagirathpura) पानी की टंकी की ओर जाने वाली सडक़ पर इस बारिश (rain) में लगातार पानी भर रहा है। कल भी सुबह से हो रही बारिश (rain) के कारण इस सडक़ पर पानी भरा गया। देसी शराब दुकान (liquor shop) से लेकर पानी की टंकी तक करीब दो से ढाई फीट पानी सडक़ पर भरा हुआ था, जिसमें वाहन तक नहीं निकल पा रहे थे। यह भागीरथपुरा (Bhagirathpura) और आसपास की कालोनियों में जाने का मुख्य रास्ता है। इस पर क्षेत्र के भाजपा के पूर्व महामंत्री कमल वाघेला (Kamal Vaghela), विजय बिंजवा, पूर्व पार्षद मांगीलाल रेडवाल, बाबा यादव, केदार योगी आदि वहां पहुंचे और निगम अधिकारियों (corporation officials) को फोन लगाकर बताया कि यहां मालती वनस्पति (Malti vegetation) की जमीन पर बन रही कालोनी की दीवार (wall) ऐसी बना दी गई है कि बारिश का पानी नहीं निकल रहा है, जबकि यहीं से पानी की निकासी है। बारिश (rain) का पानी यहीं से निकलकर सीधा नाले में चला जाता था। इस पर निगम के अधिकारी वहां पहुंचे तो लोगों ने दीवार तोडऩे का दबाव बनाया। बाद में जेसीबी (JCB) बुलाकर दीवार (wall) को तोड़ा गया, उसके बाद सडक़ का पानी बहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved