• img-fluid

    अंबिका सोनी का पंजाब मुख्यमंत्री बनने से इनकार, अब आगे चल रहे है यह नाम

  • September 19, 2021

    चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंद्र सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्तीफे के बाद आज नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए चंड़ीगढ़ में आज कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, विधायक दल की बैठक का समय बदला गया है क्योंकि अभी भी किसी एक चेहरे पर सहमति नहीं बन पाई है। कुछ देर पहले तक अंबिका सोनी (Ambika Soni) का नाम सबसे आगे चल रहा था पर अब उन्होंने सीएम बनने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सीएम कोई सिख ही होना चाहिए। इसके बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे है।


    कल देर रात राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर हुई बैठक में अंबिका सोनी ने पंजाब (Punjab) की राजनीति में आने से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के लिफाफे से पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम निकलेगा। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित किया गया। विधायक दल की बैठक मुझे जानकारी दिए बिना बुलाई गई।’

    इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के साथ हैं क्या मैं उसको स्वीकार करूंगा? सिद्धू बाजवा के साथ है क्या मैं उसका समर्थन करूंगा? जो आदमी एक मिनिस्ट्री नहीं चला सकता वो राज्य क्या चलाएगा? सिद्धू पंजाब के लिए तबाही साबित होगा। इमरान खान और बाजवा सिद्धू के दोस्त हैं। पाकिस्तान (Pakistan) से हर दिन ड्रोन और ग्रेनेड आते हैं। अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा। मेरी अभी किसी पार्टी से कोई बात नहीं हुई है।

    Share:

    पंजाब के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल, CM के OSD ने दिया इस्तीफा

    Sun Sep 19 , 2021
    जयपुर/चंडीगढ़। लंबे समय से चल रहे सियासी उठापटक के बीच आखिरकार पंजाब (Punjab) के कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (resign from the post of chief minister) दे ही दिया। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने से पहले ही नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved