img-fluid

डेढ़ लाख PM आवास प्रदेश को मिलेंगे

September 19, 2021

  • मंत्री सखलेचा ने सीएमओ और सीईओ के साथ की समीक्षा

भोपाल। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नगरपालिका के सीएमओ और जनपदों के सीईओ के साथ बैठक में कहा प्रदेश में डेढ लाख पीएम आवास पुन: स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए प्रचार प्रसार कर नाम जोड़ें। विकासखण्डवार जनसमस्या निवारण शिविर लगाएं। उन्होंने मूलभूत सुविधा सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा की। स्वच्छता और पेयजल की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण पारदर्शी हो तथा समय पर काम न करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए।
मंत्री ने स्ट्रीट वैंडर्स योजना की समीक्षा करते हुए जो हितग्राही रह गए है उन्हें भी लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान में केवल ओडीएफ कार्य शामिल नहीं हैं अपितु ग्राम एवं शहर की समग्र स्वच्छता शामिल है। मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में विधानसभावार ग्रामों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने सरपंच, सचिव और पटवारियों की संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए। संबल योजना में सहायता राशि के आवंटन में विलंब होने पर उन्होंने कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर डेंगू संक्रमण रोकने और रोग के नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में 2024 तक एक भी घर या परिवार बिना नल-जल योजना के नहीं रहे।

Share:

Chief Minister ने राज्यपाल से की मुलाकात, गिनाई योजनाएं

Sun Sep 19 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान की जानकारी दी। साथ ही जनजाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री राज्यपाल से करीब आधे घंटे तक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved