नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) को पिछले 11 साल से होस्ट कर रहे हैं. हर साल इन्हें ही शो को होस्ट करते देखा जाता है. दर्शकों के बीच सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग काफी सुर्खियां बटोरती है. जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ (Big Boss 15) का आगाज होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे. हर साल शो के शुरुआत में कई कयास लगाए जाते हैं, इसमें सलमान खान (Salman Khan) की फीस को लेकर भी चर्चा होती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
ओडिशाटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) को इस बार शो होस्ट करने के 350 करोड़ रुपये मिलेंगे. 14 हफ्तों तक चलने वाले इस शो के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने भारी-भरकम फीस चार्ज की है. हालांकि, सलमान खान (Salman Khan) की ओर से इसपर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. न ही ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि, सलमान खान (Salman Khan) के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. इसमें रेखा की भी आवाज सुनी गई. इस बार ‘बिग बॉस 15’ की थीम जंगल होने वाली है. इस शो के फैन्स और फॉलोअर्स टीवी पर इसके प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं. देखना यह होगा कि आखिर ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘बिग बॉस 15’ से कैसे रिलेट करता नजर आता है.