img-fluid

राधे कृष्ण का मनोहारी श्रृंगार कर निकाला चल समारोह

September 18, 2021

  • जलझूलनी एकादशी पर नलखेड़ा में निकले बेवान…
  • भक्तों ने स्वागत कर की पूजा अर्चना, मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

नलखेड़ा। डोल ग्यारस पर्व पर नगर के विभिन्न राधा कृष्ण मंदिरों से भगवान का मनमोह व आकर्षक श्रृंगार कर फूलडोल का चल समारोह निकाला गया। स्थान-स्थान पर भक्तों ने भगवान की पूजन आरती की एवं प्रसादी चढ़ाई।
मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हुए शुक्रवार को नगर के प्राचीन श्री सांवलिया नाथमंदिर, नामदेव समाज के श्रीनाथ मंदिर, सेन समाज के मुरली मनोहर मंदिर, चौथमल जी की राधा कृष्ण मंदिर, चारधाम मंदिर जायसवाल कॉलोनी, स्वर्णकर समाज के राधा-कृष्ण मंदिर, विश्वकर्मा समाज के, पाटीदार समाज के, कसेरा समाज के नयापुरा मंदिर, डोकर पुरा, रामपुरा मोहल्ला, काशीपुरा, मुखर्जी मार्ग स्तिथ रणछोड़ मंदिर सहित मंदिरों से दोपहर 3 बजे फूलडोल के चल समारोह प्रारंभ हुए। सभी स्थानों से निकले फूलडोल को आकर्षक सजावट कर सजाए गए थे।


वहीं बेवान (पालकी) में भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की प्रतिमा को मनोहारी रूप से श्रृंगारित कर विराजित किया गया था। चल समारोह मार्ग पर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर पूजन आरती की सभी फूलडोल अपने-अपने मंदिरों से चौक बाजार पर पहुंचे जहां शाम 5 बजे तक सभी फूलडोल श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ रखे गए। चौक बाजार से सभी फूलडोल चल समारोह के रूप में गणपति दरवाजा, नयापुरा, गवली मोहल्ला होते हुए मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे, जहां पर विशेष पूजन आरती की गई। यहां से सभी फूलडोल अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर रात्रि में पहुँचे जहाँ पर आरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। नगर के रामपुरा मोहल्ले के निवासियों ने फूलों से सुसज्जित ट्रैक्टर ट्राली में भगवान की पालकी को विराजित कर भजन कीर्तन करते हुए चल समारोह निकाला गया।

Share:

PM इमरान खान, बोले- 'पाकिस्तान के खिलाफ तीन आतंकी संगठन कर रहे अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल'

Sat Sep 18 , 2021
दुशांबे। तालिबान के लिए दुनिया से मदद मांग रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब नया पैंतरा चला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने किरकिरी के बाद उन्होंने शुक्रवार को बयान दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का प्रयोग किया जा रहा है और तीन आतंकी संगठन वहां सक्रिय हैं।  इमरान खान ने यह बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved