• img-fluid

    36 इंच पार हो गया पूर्वी इंदौर में बारिश का आंकड़ा

  • September 18, 2021

    इंदौर। किश्तों (Installments) में बरसते रहे मानसून (Monsoon) ने आखिरकार इंदौर (Indore) का कोटा लगभग पूरा कर दिया है। पूर्वी इंदौर (East Indore) में तो 36 इंच से अधिक बारिश आज सुबह तक हो गई और पश्चिमी क्षेत्र (Western Region) में भी 29 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। रात के साथ सुबह 4 बजे भी तेज झड़ी लगी। अभी सितम्बर (September) के बचे दिनों में भी इसी तरह बारिश की संभावना है, जिसके चलते औसत 33-34 इंच से भी अधिक बारिश जिले में होने का अनुमान है। सभी प्रमुख तालाब (Pond) भी भर गए हैं और गर्मियों तक पानी की भी किल्लत नहीं रहेगी।
    इस बार मानसून (Monsoon) जहां देरी से बरसा, वहीं एक बार भी पूरे जिले में अनवरत झड़ी नहीं लगी। बल्कि किश्तों में बारिश होती रही। जुलाई, अगस्त की तुलना में सितम्बर में अधिक पानी गिरा, जो कि मानसून की विदाई का समय रहता है। सितम्बर के इन बचे हुए दिनों में भी इसी तरह किश्तों में बारिश हुई तो भी पूरे जिले की औसत बारिश का आंकड़ा आसानी से पार हो जाएगा, क्योंकि पूर्वी इंदौर में 33-34 इंच बारिश की तुलना में 36 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी क्षेत्र में स्थित कृषि कालेज द्वारा भी वर्षा मापन किया जाता है। अभी तक लगभग 920 मिमी यानी 36 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। रात के बाद सुबह 4 बजे भी पानी किया। वहीं पश्चिमी क्षेत्र (Western Region) की बात करें, जहां एयरपोर्ट (Airport) पर मौसम विभाग (Meteorological Department) का दफ्तर है, उसके आंकड़े बताते हैं कि आज सुबह तक 728.9 मिमी यानी 29 इंच से अधिक पानी गिर चुका है। 24 घंटे में पश्चिमी क्षेत्र (Western Region) में भी आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। तापमान में भी गिरावट आई। दिन का अधिकतम तापमान 27.6, जो कि सामान्य से 3 डिग्री और रात का 22.1 दर्ज हुआ।


    पिपल्यापाला और छोटा सिरपुर तालाब भी लबालब
    यशवंत सागर तालाब (Yashwant Sagar Talab) तो दो दिन पहले ही ओवर फ्लो हुआ, जिसके चलते एक गेट भी खोलना पड़ा। यशवंत सागर (Yashwant Sagar) 19 फीट पूरा भर चुका है, तो बड़ी बिलावली (Badi Bilawali) भी 22.7 फीट और छोटी बिलावली में 7.5 फीट पानी आ चुका है। निगम के पूर्व जल समिति प्रभारी बलराम वर्मा के मुताबिक बड़ा सिरपुर 16 फीट की बजाय 13.11 फीट भरा, लेकिन छोटा सिरपुर 14 फीट और पिपल्यापाला तालाब (Piplyapala Talab) भी 22 फीट के साथ लबालब हो चुका हेै।

    Share:

    Infinix ने भारत में लॉन्‍च किये दो नए दमदार फोन, जानें कीमत व खूबियों के बारें में सबकुछ

    Sat Sep 18 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने दो नए Infinix Hot 11 और Infinix Hot 11S स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन नई Infinix Hot 11 सीरीज़ लाइनअप के लेटेस्ट फोन हैं। दोनों ही Infinix स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आते हैं, लेकिन दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved