• img-fluid

    छह आतंकी गिरफ्तार: प्रयागराज से दबोचा गया ओसामा का चाचा, ISI मॉड्यूल का है मास्टरमाइंड

  • September 18, 2021

    लखनऊ। आईएसआई मॉड्यूल (isi module) के कथित मास्टर माइंड हुमैद उर रहमान (humaid ur rehman) को यूपी एटीएस (UP ATS) ने शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) से दबोच लिया है। एटीएस के सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) की ओर से की जा रही तफ्तीश में वांछित था। हुमैद उर रहमान दिल्ली से गिरफ्तार ओसामा का चाचा बताया जा रहा है। एटीएस ने हुमैद उर रहमान को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

    उधर, इस पूरे मामले में यूपी से जुड़े तथ्यों और यूपी में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के बाकी कनेक्शन की जानकारी हासिल करने के लिए आईजी एटीएस जीके गोस्वामी खुद दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की रिमांड पर आए संदिग्ध आतंकियों से यूपी एटीएस की टीम पहले से पूछताछ कर रही है। एटीएस की एक टीम गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

    प्रयागराज में आतंकी पकड़े जाने के बाद रेलवे और एयरपोर्ट में हाई अलर्ट हो गया है। यहां पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान शहर से गिरफ्तार हुए जीशान कमर की गतिविधियों को जानने के लिए एटीएस ने प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने की तैयारी शुरू की है। बताया जा रहा है कि एटीएस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों के ट्रेन और विमान से प्रयागराज आने की बात सामने आई है। उनकी पहचान करने के लिए ही अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है।

    वहीं, दूसरी ओर आतंकी कनेक्शन के शक में एटीएस द्वारा उठाया गया मछली विक्रेता इम्तियाज शुक्रवार की देर शाम परिवार के साथ घर पहुंच गया। एटीएस ने पूछताछ के बाद उसे क्लीन चिट दे दी। इम्तियाज के घर पहुंचने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। हर कोई उससे एटीएस की पूछताछ के बारे में जानना चाहता था, लेकिन वह लोगों से दूरी बनाते हुए खेत की ओर चला गया।

    Share:

    19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण, होगी प्लेऑफ के लिए जंग

    Sat Sep 18 , 2021
    नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण (second stage) 19 सिंतबर (19 september) से शुरू हो जाएगा। मई में कोरोना मामलों के कारण 29 मैचों के बाद स्थगित हुई लीग के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दुबई (Dubai of United Arab Emirates), अबुधाबी (Abu Dhabi) और शारजाह (Sharjah) में खेले जाएंगे। सीमित दर्शकों की उपस्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved