• img-fluid

    प्रेग्नेंट Neha Dhupia ने बेबी बंप के साथ दिखाया ये बोल्ड रूपए, देखें पूल पार्टी की ये तस्‍वीरें

  • September 18, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर (Photo share) की हैं जिनमें वह पूल साइड पर स्विम सूट पहने बोल्ड अवतार (boldness wearing a swim suit) में नजर आ रही हैं. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की ये तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं.
    नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ब्लैक स्विमसूट पहनकर अपनी बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं और अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट ( Flaunts Baby Bump) कर रही हैं और इस पूल पार्टी में उनके साथ है उनका एक ‘इनविजिबल’ पार्टनर. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- 2 लोगों के लिए पूल पार्टी.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

    दरअसल इस पूल पार्टी में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का ये इनविजिबल पार्टनर है उनका अगला बच्चा. अपने आने वाले बच्चे के साथ नेहा इस खूबसूरत वक्त को एन्जॉय कर रही हैं.
    नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन तस्वीरों में ब्लैक सनग्लासेज लगाए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर तमाम सेलेब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.



    मालूम हो कि नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ लव मैरिज की थी और उनकी एक प्यारी की बेटी है जिसका नाम दोनों ने मेहर रखा है.
    हालांकि मेहर (Mehr) का चेहरा नेहा और अंगद कभी भी रिवील नहीं करते हैं. दोनों ही एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन तस्वीरों में कभी मेहन का चेहरा नहीं दिखाते.
    अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर दोनों ही कलाकार काफी संजीदा हैं और पापाराजी के सामने भी अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं होने देते हैं.
    बेबी बंप में भी नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने स्विमसूट पहनकर अपना ये बोल्ड अवतार दिखाया है. उनकी तस्वीरों को फैन पेज पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
    बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी ये खास तस्वीरें साझा की हैं.

    Share:

    Sidharth Shukla की याद में Shehnaaz Gill के भाई ने बनवाया टैटू, वायरल हो रही तस्वीर

    Sat Sep 18 , 2021
    नई दिल्ली । एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हुई अचानक मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सिद्धार्थ के परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की हालत भी कुछ ठीक नहीं. यही नहीं, शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) ने सोशल मीडिया अकाउंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved