पेरिस। हिंद-प्रशांत महासागर (Indo-Pacific Ocean) में चीन (China) का दबदबा कम करने के लिए हाल ही अमेरिका(America), ब्रिटेन (UK) और ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने एक करार(agreement) किया है, जिसे ऑकस (Ocus) कहा जा रहा है। इस समझौते (agreement) के तहत ऑस्ट्रेलिया(Australia) को परमाणु ऊर्जा से पनडुब्बी बनाने की तकनीक (nuclear power submarine technology) देने का फैसला किया गया है। 15 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इसकी घोषणा की। वहीं, इस फैसले से फ्रांस बेहद खफा और नाराज हो गया है। फ्रांस ने पनडूब्बी सौदे को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया से अपना राजदूत वापस बुला लिया है। इस समझौते के बाद फ्रांस का ऑस्ट्रेलिया के साथ किया गया अरबों डॉलर का समझौता खत्म हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved