लंदन। इंग्लैंड (England) के बर्नले (burnley) में वर्जिनिटी टेस्ट (virginity test) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ब्रिटिश सांसद एंटनी हिगिनबॉथम(British MP Antony Higginbotham) और उनकी सहयोगी सारा ब्रिटक्लिफ (Sarah Britcliffe) एक क्रॉस-पार्टी गठबंधन में शामिल हो गए हैं. ये सांसद लगातार हाइमन रिपेयर सर्जरी को गैरकानूनी घोषित करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल यहां पर ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ (virginity test) और हाइमन ‘रिपेयर’ सर्जरी (Hymen ‘repair’ surgery) या हायमेनोप्लास्टी (hymenoplasty) दोनों ही कानूनी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved