img-fluid

अमेरिका ने स्‍वीकारा काबुल ड्रोन हमले में गई आम नागरिकों की जान, मांगी माफी

September 18, 2021

वाशिंगटन। काबुल एयरपोर्ट(Kabul Airport) पर पिछले महीने एक बड़ा धमाका हुआ था, इस आतंकी हमले (Terrorists attack) में आम नागरिकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा अमेरिकी सैनिक भी मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका(America) ने बदला लेते हुए आतंकियों के ठिकानों पर काबुल में ड्रोन से हमला(Drone attack on terrorists’ bases in Kabul) किया था। जांच में पता चला था कि इस ड्रोन हमले में 10 लोग मारे गए थे। लेकिन अब अमेरिका ने मान लिया है कि काबुल ड्रोन हमले में 10 निर्दोष लोग मारे (10 innocent people killed in Kabul drone attack) गए थे। यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी (US Central Command Commander General Frank McKenzie) का कहना है कि 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, पीड़ितों के परिवारों के लिए ईमानदारी से और गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने भी 29 अगस्त को काबुल में ड्रोन हमले में 10 अफगान नागरिकों की मौत के लिए माफी मांगी।



अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी जांच पड़ताल में पाया था कि अमेरिकी सेना ने जिस ड्रोन हमले में कार समेत ड्राइवर जेमारी अहमदी (46) समेत दस लोगों को उड़ाया उसमें बम नहीं था। जांच पड़ताल से पता चला, हमले के दिन जेमारी लोगों को काम पर छोड़ने और लाने का काम कर रहे थे। सेना कार में बम लोड करने की बात कर रही थी, जबकि वो पानी के कनस्तर थे, जिन्हें अहमदी ने कार में लोड किया था।
जांच में ये भी पता किया गया कि कार ड्राइवर का आईएसआईएस से संबंध तो नहीं था? ड्रोन से हमले के बाद कार में क्या कोई धमाका हुआ था। जांच पड़ताल के आधार पर अखबार ने कार में बम न होने का दावा किया था। साथ ही ये भी स्पष्ट किया था कि ये हमला एक चूक थी, जिसमें बेकसूर और मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ गंवा बैठे।

Share:

बाजार में कॉलिन हुआंग का दबदबा खत्‍म, एक झटके में स्‍वाहा हुए 1900 करोड़ रूपए

Sat Sep 18 , 2021
बीजिंग। चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pinduoduo Inc के फाउंडर अरबपति (Chinese Billionaire) कॉलिन हुआंग (Colin Huang) ने इस साल दुनिया में किसी और की तुलना में सबसे अधिक आर्थिक नुकसान झेला है. दरअसल इस साल उनकी कंपनी Pinduoduo Inc को 27 बिलियन डॉलर (1984 करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved