नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने हाल ही में छह आतंकियों को गिरफ्तार (terrorists arrested) किया है, पुंलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि इनमें से दो आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटे अए हैं ये आतंकी दिल्ली, महराष्ट व यूपी में साजिश रच रहे थे, हालांकि उनके मंसूबों पर पानी फिर गया और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इनकी गिरफ्तारी से देश के अन्य राज्यों में भी हलचल तेज हो गई है। आतंकियों की गिरफ्तारी का मामले में नई-नई जानकारियां सामने आ रहीं हैं। ओसामा के चाचा समेत कई अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। हुमैद के खिलाफ एलओसी जारी है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई को पत्र भी लिखा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार देश में अभी आतंकी हमले का खतरा टला नहीं है। गिरफ्तार संदिग्ध ओसामा का चाचा हुमैद उर रहमान अपने कई साथियों के साथ फरार है। ये तीन से चार संदिग्ध आतंकी यूपी व दूसरे राज्यों में हो सकते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने हुमैद के खिलाफ एलओसी जारी कर दी है।
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओसामा उर्फ समी ने पूछताछ में खुलासा किया था कि विस्फोटक व हथियार उसके चाचा हुमैद उर रहमान ने रखवाए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक व हथियार गंगोत्री नगर, नैनी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से बरामद किए थे। यहां पर विस्फोटक हुमैद ने छिपाया था। स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि हुमैद अपने कुछ साथियों के साथ फरार है।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों का कहना है दिल्ली पुलिस खुफिया विभाग व पश्चिमी बंगाल पुलिस के संपर्क में है। हो सकता है कि बांग्ला भाषा बोलने वाले युवक बांग्लादेशी न होकर पश्चिमी बंगाल के हों। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आईएसआई भारत में आर्थिक आतंकवाद फैलाना चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved