मुंबई। पर्दे की नायिका शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) असली जीवन में भी नायिका (heroine) का किरदार साबित करने जा रही हैं। अश्लील फिल्म (pornographic film) मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (raj kundra) के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट (chargesheet) दाखिल की गई है। चार्जशीट में जहां 43 लोगों को गवाह बनाया गया, वहीं इन गवाहों में शिल्पा शेट्टी का भी नाम है। शिल्पा शेट्टी को भी गवाह बनाया गया है। इन सभी ने कुंद्रा को दोषी बताया है, जिससे राज कुंद्रा (raj kundra) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल राज कुंद्रा (raj kundra) जेल में है। इस मामले में उसे 10 से 12 साल की कठोर सजा हो सकती है। इससे पहले जांच एजेंसियां दो बार अश्लील फिल्मों (pornographic film) के मामले में शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) से पूछताछ कर चुकी हैं। शिल्पा ने अपने पति के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved