स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में ग्राहकों के लिए अपने नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 5जी को जल्द लॉन्च करने वाली है। हाल ही में सामने आए एक Amazon टीजर से इस बात का पता चला है कि Galaxy M52 5G को भारत में 19 सितंबर को उतारा जाएगा। ये फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम51 का अपग्रेड होगा।
ऐसा कहा जा रहा है इस लेटेस्ट Samsung Mobile फोन को 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ उतारा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे और फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन मिल सकता है।
Amazon ने अपने ऐप पर एक टीजर इमेज को पोस्ट किया है जिससे आगामी Samsung Galaxy M52 5G की लॉन्च तारीख के बारे में पता चला है। हालांकि, इस तस्वीर में कहीं भी सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी लिखा नजर नहीं आ रहा है केवल द न्यू गैलेक्सी एम लिखा है लेकिन इमेज के फाइल नेम में SamsungGalaxy_M52_5G_Mob का इस्तेमाल हुआ है जो इस बात का साफ संकेत दे रहा है कि इस आगामी फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
अमेजन पर लिस्टिंग से इस बात का दावा किया गया है कि नए सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज फोन 21 प्रतिशत स्लीक डिजाइन, फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के जरिए 55 प्रतिशत इंप्रूव्ड सीपीयू परफॉर्मेंस, स्क्रॉलिंग एंड व्यूइंग के लिए दो गुना स्मूद डिस्प्ले और 11 बैंड्स पर 5जी सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy M52 5G Features (उम्मीद)
सॉफ्टवेयर: सैमसंग ने हालांकि अभी अपने इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है।
कैमरा:
फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved