बर्न । मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। यूइएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के पहले ग्रुप मुकाबले में बीएससी यंग बॉयज के खिलाफ मैच में उतरते ही रोनाल्डो ने लीग में सर्वाधिक 177 मैच खेलने के रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास के रिकॉर्ड (record) की बराबरी कर ली है। हालांकि इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में रोनाल्डो अब संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। जबकि जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा रोनाल्डो पहले से ही चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 135 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं।
मैच की बात करें तो ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में यंग बॉयज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। यूनाइटेड की तरफ से रोनाल्डो ने एकमात्र गोल किया जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved