भोपाल। राजधानी में एक नाबालिग के साथ गैंग रेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है। धारा 164 के बयान में पीडि़ता ने बताया कि दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप (Gang Rape) किया तथा तीसरे युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस (Police) ने मामले में गैंगरेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया है। पुलिस (Police) का कहना है कि जल्द धाराओं में इजाफा किया जाएगा।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग की दीदी व जीजा गुनगा थानाक्षेत्र में रहते हैं। दीदी की तबीयत खराब होने के कारण वह अगस्त के आखिरी हफ्ते में दीदी के घर आ गई थी। कुछ दिन बाद ही दीदी की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान जीजा भी अस्पताल में ही थे। नाबालिग के साथ दीदी के एक रिश्तेदार की बेटी थी। दोनों किशोरियां दो दिन पहले घर रात के समय अकेली थीं। इसी दौरान शैतान सिंह नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ घर आया। उसने दरवाज खटाटाते हुए नाबालिग के जीजा के बारे में पूछा।
नाबालिग ने जब बात का जवाब देने के लिए दरवाजा खोला तो तीनों युवक जबरन घर में घुस आए। कमरे में दाखिल होने के बाद शैतान सिंह व एक अन्य ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया। जबकि एक युवक वीडियो बनाता रहा। घटना के वक्त दूसरी नाबालिग ने युवकों को घर में आते हुए देख लिया था, उसने अपने पिता को यह बात बता दी। बाद में यह बात नाबालिग के जीजा को पता चली तो उसने अपने ससुराल में बात बता दी। नाबालिग के घरवाले उसे लेकर अपने गांव चले गए। वहां पर जाकर उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत कर दी। चूूंकि घटनास्थल गुनगा का था इसलिए जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण यहां पर भेज दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved