- डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज सुबह राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में डेंगू (Dengue) उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि डेंगू नियंत्रण (Dengue Control) के लिए आगे आएं और डेंगू (Dengue) से बचने के उपाए अपनाते रहें। जिस तरह से जनता के सहयोग से कोरोना को हराया था, वैसे ही डेंगू (Dengue) को भी हरा देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू (Dengue) से जंग जनता के संग अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान प्रदेश भर में चलेगा। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने राजधानी के नेहरू नगर में पलकमति परिसर में पहुंचकर डेंगू जागरूकता रथ (Dengue Awareness Rath) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने परिसर में डेंगू नियंत्रण के लिए दवाई का स्प्रे किया। फागिंग मशीन चलाई और लोगों को डेंगू से बचाव के उपाए के बारे में बताया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में सरकार और समाज के संयुक्त अभियान के अंतर्गत हर शहर, ग्राम में लार्वा नष्ट करने का कार्य होगा। घरों में कूलर, वाटर टेंक और आसपास गड्ढों में जमा पानी को उलटाकर स्वच्छता अभियान चलेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास विभाग के निकाय जैसे नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम आदि और चिकित्सा शिक्षा विभाग मिलकर डेंगू से बचाव और नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे।