इंदौर। रेडियो कॉलोनी (Radio Colony) क्षेत्र में पिछले दिनों हुई प्रॉपर्टी ब्रोकर (property Broker) कपिल मेव की हत्या (Murder) में शामिल तीन C( को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया हो, लेकिन असल मास्टरमाइंड (Mastermind) पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसे चंद घंटों में ही छोड़ दिया, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस भटक रही है। उसके पकड़े जाने पर असल कहानी सामने आ सकती है। उधर मृतक के परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजय चंदेल, उसके साथी रंजीत वर्मा और विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना के वक्त मौजूद कपिल के चचेरे भाई पंकज सोनकर, साथी हरीश परमार झाडिय़ों में छुप गए थे। उन पर हमलावरों ने कोई वार नहीं किया। इस हमले के पीछे सूदखोरी का धंधा करने वाले हेमंत जरिया का नाम भी सामने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पूछताछ करके छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कपिल कभी हेमंत के साथ काम करता था, लेकिन बाद में अनबन हो गई और दोनों ने अपना अलग कारोबार शुरू कर दिया था। इस हत्याकांड में मूसाखेड़ी के मक्कू की तलाश की जा रही है, जो फरार है। उसकी तलाश में कल हरदा मेें भी पुलिस ने दबिश दी थी। पूर्व क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागड़ी ने टीआई राजीव त्रिपाठी से कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच करें और सच्चाई सामने लाएं, क्योंकि पूरे हत्याकांड से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है। कपिल के चचेरे भाई पूर्व विधायक राजकुमार मेव ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved