इंदौर। प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले बाले-बाले उसका शव अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे। वे श्मशान घाट पहुंचे ही थे कि वहां युवती के मायके वाले पुलिस (Police) के साथ पहुंचे और अंतिम संस्कार रुकवाया। युवती के शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
कंपैल चौकी प्रभारी विश्वजीतसिंह तोमर ने बताया कि रालामंडल (Ralamandal) की रहने वाली मनीषा (Manisha) ने 8 माह पहले तिल्लौरखुर्द के राजेश से प्रेम विवाह किया था। मनीषा के घरवालों की मर्जी के बगैर यह शादी हुई थी। कल मनीषा (Manisha) की संदिग्ध मौत हुई तो उसके ससुराल वाले परिचितों के साथ शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। वे श्मशान घाट पहुंचे ही थे कि मनीष के मायके वाले भी पुलिस लेकर वहां पहुंचे और बेटी की मौत को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। थानेदार तोमर (SHO Tomar) ने बताया कि मनीषा के पति राजेश ने बताया कि वह बाथरूम से गिरी और तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लेकर गए। हालांकि ऐसे केस में पोस्टमार्टम (post mortem) के बिना शव का अंतिम संस्कार नहीं कराया जा सकता। मनीषा गर्भवती (Pregnant) थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved