img-fluid

Vivo X70 Pro+ भारत में जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से मिला इशारा

September 15, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले दिनों अपनी नई Vivo X70 सीरीज़ को चीन में लॉन्‍च में किया गया था । इस सीरीज़ में Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। चीन लॉन्च के बाद अब खबर आ रही है कि यह सीरीज़ जल्द ही भारतीय मार्केट में भी दस्तक देने वाली है, वो भी इसी महीने के अंदप-अंदर। वीवो एक्स70 प्रो प्लस स्मार्टफोन का भारतीय वेरिएंट कथित रूप से अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट हुआ है। लीक लिस्टिंग के जरिए वीवो एक्स70 प्रो प्लस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है और इशारा मिला है कि यह सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च की जाने वाली है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन का भारतीय वेरिएंट गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट किया है। लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर Vivo V2114 के साथ लिस्ट है। इसके अलावा, लिस्टिंग में यह भी जानकारी मिलती है कि वीवो एक्स70 प्रो प्लस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। फोन लिस्टिंग में 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले व 440dpi के साथ लिस्ट है।


ये स्पेसिफिकेशन वीवो एक्स70 प्रो प्लस के चीनी वेरिएंट के समान हैं, सिवाय डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के जो कि चीन में 1,440×3,200 पिक्सल था। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि Vivo X70 रेंज के भारतीय और चीनी वेरिएंट्स में किस प्रकार के अहम बदलाव पेश किए जाएंगे। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर लिस्ट प्लेसहोल्डर तस्वीर से फोन के डिज़ाइन का इशारा मिलता है, जो कि देखने में चीनी वेरिएंट के समान ही है। वीवो एक्स70 प्रो प्लस फोन में होल-पंच डिस्प्ले के साथ कर्व्ड एज और सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में टॉप-सेंटर कटआउट दिया जा सकता है।

Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन वीवो एक्स70 रेंज के बाकि स्मार्टफोन के साथ भारतीय मार्केट में IPL 2021 टूर्नामेंट से पहले लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो चीनी मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 55वॉट फ्लैश चार्ज और 50 वॉट वायरलेस फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

BRICS की गिराने तैयार हो रहा Quad, ये होगी अफगानिस्तान की भूमिका?

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली। सितंबर की शुरुआत में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल हुए थे. अब कुछ दिनों बाद ही भारत(India) चार देशों- अमेरिका (US), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) के समूह क्वाड (Quad) की व्यक्तिगत बैठक में शामिल होने जा रहा है. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बदल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved