पिछले 6 साल तक फूड टेक कंपनी Zomato से जुड़े रहे गौरव गुप्ता ने कंपनी छोड़ दी है. गौरव गुप्ता कंपनी के को-फाउंडर थे. Zomato के शेयर बाजार में एंट्री के दौरान प्लानिंग के पीछे गौरव गुप्ता की बड़ी भूमिका रही थी.
Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा कि गौरव गुप्ता के साथ पिछले 6 साल का सफर बेहद शानदार रहा है.
इस साथ की वजह से आज हम बहुत आगे आ गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं, और आगे दोनों अच्छे दोस्त बने रहेंगे.’
दीपिंदर गोयल का कहना है कि Zomato कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में गौरव गुप्ता के साथ ने आसान बनाया है. बता दें, गौरव गुप्ता ने साल 2015 में Zomato ज्वाइन किया था.
Thank you @grvgpta – the last 6 years have been amazing and we have come very far. There's so much of our journey still ahead of us, and I am thankful that we have a great team and leadership to carry us forward.https://t.co/AJAmC5ie6R
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) September 14, 2021
गौरव गुप्ता को साल 2018 में कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बना दिया गया. उसके बाद गौरव गुप्ता की कंपनी में भूमिका को देखते हुए साल 2019 में उन्हें Zomato के को-फाउंडर का दर्जा दे दिया गया. इस खबर से Zomato के शेयर में कुछ देर के लिए हल्का दबाव दिखा, लेकिन फिर शेयर हरे निशान में कारोबार करने लगा.
बता दें, पिछले हफ्ते ही Zomato ने ग्रॉसरी और न्यूट्रास्यूटिकल बिजनेस से निकलने का फैसला किया था. जबकि पिछले साल ही कंपनी न्यूट्रास्यूटिकल बिजनेस में दाखिल हुई थी. वहीं ऑर्डर-सप्लाई में देरी, खराब कस्टमर एक्सपीरियंस और प्रतियोगिता बढ़ने के कारण Zomato ने ग्रॉसरी बिजनेस से निकलने का फैसला कर लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved