आगर मालवा। जिले में बेकाबू होते डेंगू की रोकथाम के लिए सोमवार को भी नपा और स्वास्थ्य अमले के द्वारा शहर के एकता नगर कॉलोनी, मस्जिद गली, कसाई मोहल्ला, इमली गली, राम मालीपुरा, पटेलवाड़ी क्षेत्र में लार्वा सर्वे की कार्रवाई की, इस दिन भी अमले द्वारा वहां सर्वे कर घरों से जमा पानी को बाहर निकाला और सड़कों पर बहा दिया, सख्त कार्रवाई के चलते कई जगह अमले और रहवासियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।
गौरतलब है की डेंगू प्रभावित प्रमुख 7 जिलों में आगर मालवा चौथे स्थान पर आने के बाद से मुख्यमंत्री द्वारा सीधी मानिटरिंग की जा रही है, जिसको देखते हुए दो दिन से स्वास्थ्य, नपा और बालविकास विभाग की संयुक्त टीम बनाकर लार्वा सर्वे और मच्छर मारने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जा रही है। शहर सहित अंचल में सैकड़ों लोग डेंगू से पीडि़त है शासकीय अस्पताल हो या निजी अस्पताल कहीं भी बेड खाली नहीं है और हर कहीं डेंगू पीडित अपना उपचार कराता दिखाई दे रहा है और लगातार डेंगू के मामले बढते जा रहे है। जिसके चलते डेंगू की रोकथाम के लिए अमले द्वारा घर घर जाकर सर्वे कार्य किया।
दूसरे दिन भी नहीं हुआ फॉगिंग मशीन का उपयोग
जिले में फेल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा रविवार को आनन फानन जिले के लिए 6 फॉगिंग मशीन क्रय की थी, जो रविवार शाम को ही आकर नपा टाउन हाल में रखी थी, लेकिन शाम तक उज्जैन से मशीन चालु करने के लिए इंजिनियर देरी से आने के कारण दूसरे दिन भी डेंगू मच्छर मारने के लिए देर शाम तक मशीन का उपयोग नहीं हो पाया। गौरतलब है कि जिले में बढते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए दो फॉगिंग मशीन 88 टार्च वाली है और चार मशीन हाथ वाली क्रय की गई है।
4 दिन से जिला अस्पताल में नहीं मिला डेंगू का मरीज
मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद से पिछले चार दिनों में जिला अस्पताल में डेंगू का एक भी मरीज जिले में नहीं मिला है, जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी द्वारा जो आंकड़े मीडिया को दिए गए उसके अनुसार चार दिन पूर्व जो डेंगू पीडित मरीजों की संख्या 179 थी, वहीं संख्या होने की जानकारी सोमवार को भी जारी की गई। इसका मतलब जिले में या तो डेंगू खत्म हो गया या फिर जो जानकारी दी जा रही है वह शंकास्पद है। क्योंकि जिला अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू संदिग्ध मरीज उपचार के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और निजी अस्पतालों में भी यह संख्या कम नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के जो आकडें जारी किए गए है वह विचारणीय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved