• img-fluid

    MP: कोरोना के 12 नये मामलों की पुष्टि, 19 स्वस्थ हुए

  • September 14, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 19 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 353 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,703 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,353 हो गई। नये मामलों में इंदौर के 6, भोपाल के 2 तथा दतिया, ग्वालियर, कटनी और नरसिंहपुर के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां तीन दिन से मृतकों की संख्या 10,517 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल 1,74,51,758 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,353 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,705 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 131 है।

    इधर, प्रदेश में 13 सितम्बर को 3 लाख, 04 हजार 204 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिला राज्य में अब तक वैक्सीन के 5 करोड़ 19 लाख 49 हजार 214 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    छत्तीसगढ़ : मासूम की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपित को फांसी की सजा

    Tue Sep 14 , 2021
    राजनांदगांव। एक मासूम की रेप के बाद हत्या के मामले (Cases of murder after rape of an innocent) में राजनांदगांव जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट (POCSO Court of Rajnandgaon District Court) ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपित को फांसी की सजा दी है। पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शैलेष शर्मा ने मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved