img-fluid

5000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ TECNO Spark 8 फोन, कीमत बेहद कम

September 14, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन TECNO Spark 8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। TECNO Spark 8 को भारतीय बाजार में 16  मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 64 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। TECNO Spark 8 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। TECNO Spark 8 का मुकाबला रियलमी सी सीरीज के स्मार्टफोन और रेडमी 9A जैसे स्मार्टफोन से होगा।

TECNO Spark 8 की कीमत
फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 15 सितंबर से रिटेल स्टोर से होगी। TECNO SPARK 8 को अटलांटिक ब्लू, फिरोजा क्लैन और आइरिस पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

TECNO Spark 8 स्‍मार्टफोन फीचर्स
TECNO Spark 8 में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है और ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो Helio A25 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। फोन में एंड्रॉयड 11 (गो) आधारित HiOS v7.6 है। इसमें 2 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 64 जीबी की eMMC5.1 स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।


TECNO Spark 8 का कैमरा और बैटरी फीचर्स
TECNO Spark 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस AI है। सेल्फी के लिए TECNO Spark 8 के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर, एआर स्टीकर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे। TECNO Spark 8 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 47 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो के इस फोन में डुअल 4जी VoLTE, डुअल बैंड WiFi, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5एमएम के हेडफोन जैक का सपोर्ट है।

Share:

मप्रः सर्वाधिक डेंगू प्रभावित जिलों में विशेष ध्यान दें : स्वास्थ्य मंत्री

Tue Sep 14 , 2021
भोपाल। प्रदेश में डेंगू और चिकुनगुनिया से सर्वाधिक प्रभावित जिले मंदसौर, जबलपुर, रतलाम, आगर-मालवा, भोपाल, छिंदवाड़ा और इंदौर हैं। इन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह निर्देश सोमवार को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा के दौरान दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved