img-fluid

महाकाल क्षेत्र की होटल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी

September 13, 2021

  • होटल में ठहरे थे युवक युवती-पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया-दोपहर में हुआ खुलासा-दो लड़कों के भागने की सूचना-होटल मालिक पर दर्ज होगा प्रकरण

उज्जैन। कोट मोहल्ला की होटल की चौथी मंजिल से देर रात 12 बजे एक लड़की ने छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिससे कि क्षेत्र में सनसनी फेल गई। पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। रात में जब घटना हुई तब होटल से दो युवक भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इस संबंध में युवती के साथ ठहरे युवक को भी पकड़ा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना देर रात 12 बजे की है। कोट मोहल्ला क्षेत्र की हाई लाईट होटल के कमरा नंबर 402 में दो दिन पहले लक्की उर्फ मिलिंद निवासी मंछामन अपने साथ 17 वर्षीय लड़की को लेकर ठहरा हुआ था और रजिस्टर में दोनों ने खुद को पति-पत्नी के रूप में दर्ज कराया था। कल रात उक्त लड़की होटल की चौथी मंजिल से कूद गई और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।


होटल के रिस्पेशन पर बैठे कर्मचारी तत्काल बाहर आए लेकिन लड़की की तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला और पुलिस टीम आ गई तथा लड़की को लेकर आए लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमरे से पुलिस ने लड़की के साथ आए मिलिंद नामक युवक को हिरासत में ले लिया है। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस ने बताया कि लड़की के कूदने के बाद उन्होंने दो युवकों को भागते देखा है। पुलिस ने बताया कि मृतका बुधवारिया क्षेत्र की रहने वाली है तथा सूचना के बाद उसके परिजन अस्पताल आ गए थे। मृतका की माँ नर्स है तथा परिजनों ने पुलिस को बताया कि 8 जून को मृतका लापता हो गई थी और परिजनों ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उसे मिलिंद के साथ बरामद कर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 में कायमी कर ली थी और उसे जेल भेज दिया था। बाद में समझौते होने पर युवक जेल से बाहर आ गया था और इसके बाद से ही दोनों साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली है तथा उसके आधार पर पता लगाया जा रहा है कि होटल में घटना के समय कौन-कौन आया था। इधर पुलिस होटल के कर्मचारियों से बयान ले रही है, वहीं होटल संचालक रजाक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि बगैर आईडी प्रूफ के उसने नाबालिग जोड़े को कमरा ठहरने के लिए दिया था। पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत के बाद उसके प्रेमी मिलिंद से पूछताछ की जा रही है, वह मूलत: अशोक नगर का रहने वाला है। सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इधर एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि मामले को आत्महत्या मानकर जाँच की जा रही है।

अब प्रतिदिन होटलों में होगी चैकिंग
एएसपी ने बताया कि होटलों में इस तरह बगैर आईडी प्रूफ के नाबालिग और संदिग्ध जोड़ों को ठहराया जाता है और इसी का परिणाम कल रात का हादसा है। आज से पुलिस प्रतिदिन होटलों में जाकर सर्चिंग करेगी और जहाँ भी अनियमितता मिली, उस होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

प्रतिदिन 4-5 मूंगफली के सेवन से स्ट्रोक का खतरा होगा कम, स्‍टडी में हुआ खुलासा

Mon Sep 13 , 2021
जब भी आप ट्रेन की लंबी यात्रा करते हैं या कहीं घूमने जाते हैं करारी मूंगफली (peanuts ) देखकर मुंह में पानी आने लगता है। कुछ लोग निश्चित रूप से इन जगहों पर मूंगफली (Peanut) खाते हैं लेकिन यह हमारी आदत में शुमार नहीं है। अगर इसे आदत में शुमार कर लिया जाए तो हमारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved