• img-fluid

    मनचलों ने पीडि़तों के भाई का कान काटा सिर में छुरी मारी, गले-पीठ पर भी किए वार

  • September 13, 2021

    • घायल की हालत नाजुक, अस्पताल में उपचार जारी

    भोपाल। पुत्लीघर इलाके में चार दिन पहले चार युवकों ने एक युवती से छेडख़ानी कर दी। लड़की ने मामले की जानकारी भाई को दी। भाई ने आरोपियों को तलाश कर जमकर फटकार दिया। इसी रंजिश का बदला लेने बीती रात करीब 11 बजे चारों मनचलों ने युवक को चलती गाड़ी से गिराया। जिसर छुरी से वार कर उसका एक कान काटा दिया। एक बदमाश ने उसके सिर में चाकू से वार किया। तीसरे बदमाश ने फरियादी के गले पर वार किए। जबकि चौथा लात-घूसों से उसे पीटता रहा। वारदात को सरेराह अंजाम दिया गया है। जिससे क्षेत्र में दहशत है, पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। टीला जमालपुरा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।



    एसआई अमर सिंह के अनुसार मो.सोहेल पुत्र मो. अनीस (22) निवासी पुत्लीघर कबाडख़ाने में सेकंड हैंड टायर बेचने का कारोबार करता है। मोहल्ले में ही आरोपी अली, आसिफ, यूनुस और अनस रहते हैं। चार दिन पहले फरियादी की बहन फखरुद्दीन अली मस्जिद के पास से गुजर रही थी। तब अली ने उसे अश्लील कमेंट्स किए थे। साथ में तीनों अन्य आरोपी भी मौजूद थे और लड़की का मजाक उड़ा रहे थे। पीडि़ता ने घर पहुंचने के बाद में मामले की जानकारी भाई सोहेल को दी। सोहेल ने घर से निकलकर आरोपियों की तलाश की और उन्हें जमकर फटकार दिया। सोहेल की बातों को आरोपी दिल में लिए हुए थे। बीती रात सोहेल दोस्त फरहान के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए जा रहा था। रास्ते में चारों आरोपी घात लगाकर उसका इंतजार कर रहे थे। मस्जिद के पास बदमाशों ने चलती गाड़ी से फरहान और सोहेल को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद में आरोपियों ने चाकू से छुरी से उसपर हमला किया। सोहेल में पुलिस को बताया कि पहला वार अली ने उसके कान पर किया। जिससे उसका दाहिना कान व गाल कट गया। आसिफ ने उसके सिर में चाकू मारा, जिससे सिर में गंभीर घाव हुआ है। इसके बाद में यूनुस ने सोहेल का गला रेतने का प्रयास किया और गले पर गहरा वार किया। जबकि अनस उसे लात-घूसों से पीटता रहा। तभी आस पास खड़े लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपी भाग निकले। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को दबोच लिया है। अस्पताल में भर्ती सोहेल की हालत नाजुक बनी हुई है, देर रात पुलिस को बयान देने के बाद से ही उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई थी।

    Share:

    Muralidhar Rao की फटकार का असर... BJP leader प्रदेश के दौरे पर निकले

    Mon Sep 13 , 2021
    भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (State in-charge Muralidhar Rao) की फटकार का ऐसा असर हुआ है कि बीजेपी के प्रदेश नेता प्रदेश के दौरे पर निकल पड़े हैं। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 20 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved