img-fluid

Dengue ने डराया

September 13, 2021

  • मुख्यमंत्री की नागरिकों से प्रसार रोकने की अपील

भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले डेंगू (Dengue) ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। प्रदेश के चारों महानगर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश भर में 2500 हजार से ज्यादा प्रकरण डेंगू (Dengue) के सामने आ चुके हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसर बैठक कर लगातार डेंगू नियंत्रण की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नागरिकों से कोरोना से बचाव के साथ ही डेंगू (Dengue) के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है। डेंगू (Dengue) से बचने के लिए सरकार 15 सितंबर से डेंगू (Dengue) से जंग जनता के संग अभियान शुरू करने जा रही है।



मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे घरों के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव हो जाने से डेंगू (Dengue) पैदा करने वाले लार्वा को पनपने का मौका मिलता है। जागरूकता से कोरोना (Corona) और डेंगू (Dengue) के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सकता है। उपचार से बेहतर है, एहतियात। चौहान ने नागरिकों से आग्रह किया है कि 15 सितम्बर को अभियान में शामिल होकर डेंगू (Dengue) की जड़ों पर प्रहार करें और अपनी एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बनें।

लोग अपनी ड्यूटी निभाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि याद रखिए केवल पहला टीका पर्याप्त नहीं है। पहले टीके के बाद दूसरा टीका लगवाना मतलब वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेना भी जरूरी है और इसलिए अगर पहला टीका लगवाने के बाद समयावधि पूरी हो गई हो तो दूसरा टीका लगवाना मत भूलिए, तभी कोविड से पूरी सुरक्षा आपको मिलेगी। तत्काल टीका लगवाइए और केवल आप ही नहीं परिवार में अगर कोई बचा हो जो टीका न लगवा पाया हो तो अपने परिजनों को टीका लगवाएं, पड़ोसियों को टीका लगवाएं, रिश्तेदारों को टीका लगवाएं, ग्रामवासियों को टीका लगवाएं, यह आपकी भी ड्यूटी है कि कोई बिना टीके के न रहे।

26 सितंबर का सभी को वैक्सीन का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हम लगातार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। जनता के सहयोग से यह संभव हुआ है। मुझे यह कहते हुए संतोष है कि तात्कालिक रूप से कोरोना पर नियंत्रण पाने में हम लोग सफल रहे हैं। लेकिन असावधान नहीं रहना है। सावधानी जरूरी है और कोविड से जंग में सबसे महत्वपूर्ण है वैक्सीनेशन। हम टीका लगवाएं। प्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा भाई-बहनों को, पात्र आबादी को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है। लेकिन अभी भी लोग वैक्सीनेशन का लाभ लेने से बचे हुए हैं। हमारा संकल्प है कि 26 सितम्बर तक प्रदेश की पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज़ लगा देंगे।

17 को प्रदेश भर में वैक्सीन का रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को फिर होने वाला है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है। उस दिन व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर टीके लगवाए जाएंगे। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आपके गाँव में, आपके मोहल्ले में, आपके वार्ड में, अगर कोई रह गया हो तो खोज-खोज कर कन्वेंस करके टीके लगवाएं। एक निवेदन और कर रहा हूँ तीसरी लहर का खतरा अभी तक टला नहीं है। पॉजिटिव केस कोविड के लगातार आ रहे हैं और इसलिए मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना, त्यौहारों में संयम बनाए रखने का पालन, यह अत्यंत आवश्यक है। मध्यप्रदेश में हम लगभग 75 हजार टेस्ट रोज कर रहे हैं। लेकिन एक दिक्कत आ रही है कुछ लोग टेस्ट के लिए सेम्पल देने से इंकार कर रहे हैं। ये बिल्कुल ठीक नहीं है। याद रखिए, कोविड संक्रमण का पता करने का एक ही तरीका है कि हम टेस्ट अधिकतम करते रहें। उसके लिए सेम्पल देना जरूरी है और सेम्पल प्रदेश के हर कोने से लेना पड़ेगा। इसलिए कृपया करके सेम्पल लेने अगर टीम आए तो इंकार मत कीजिए, सावधानी में ही सुरक्षा है।

डेंगू से जंग जनता के संग
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितम्बर को डेंगू से जंग जनता के संग अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है। प्रदेश में डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सरकारी अमला अपना काम करेगा, कर भी रहा है। फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, स्वच्छता, जहाँ जल भराव है, वहाँ दवाई डालना आदि कार्य शासकीय अमला करेगा। लेकिन यह जंग भी जनता के सहयोग से लडऩी है। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप कम से कम अपने घर में अगर कहीं सात दिन हो गए हों पानी भरे हुए, तो ऐसे जल का जमाव नहीं होने दें। ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करवाएँ। गड्ढे इत्यादि में दवा डाली जा सकती है लार्वा मारने की। स्वच्छता जरूरी है।

Share:

भारत में धूम मचानें जल्‍द रही ये दो दमदार कार, फीचर्स देख आपको भी आ जाएगी पसंद

Mon Sep 13 , 2021
नई दिल्ली। ऑटो कंपनी ने MG मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि उसकी नई एस्टोर (जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन) 15 सितंबर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। मिड-साइज़ SUV स्पेस में, इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq से होगा। वहीं, बहुप्रतीक्षित नई Force Grukha […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved