img-fluid

कांग्रेस जिस वार्ड में 30 साल से पार्षद नहीं बना पाई, वहां कांग्रेसी बोले- अब जीतेंगे

September 13, 2021

  • 11 नंबर वार्ड में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, 600 वरिष्ठजन सम्मानित

 इंदौर। कांग्रेस (Congress) जिस वार्ड में 30 साल से अपना पार्षद नहीं बना पाई, वहां अब दावा किया जा रहा है कि इस बार यहां पार्षद कांग्रेस (Congress) का ही बनेगा। यहां लगातार पांच बार से रेडवाल परिवार (Railway ) का कब्जा है और वे तीन बार निर्दलीय तो तीन बार भाजपा (BJP)  के टिकट पर यहां से चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्तमान में इस वार्ड से भाजपा नेता मांगीलाल रेडवाल की पत्नी भागवंती रेडवाल पार्षद हैं।


कल विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla)  अपने वार्ड अभियान के तहत 11 नंबर वार्ड में पहुंचे थे। हालांकि शुक्ला के पहुंचने पर यहां पुराने और नए कांग्रेसियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। शुक्ला हर रविवार एक न एक वार्ड में जाकर वहां लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्या भी सुन रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। कल कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के 600 वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। शुक्ला को कांग्रेसियों ने आश्वासन दिलाया कि इस बार यह वार्ड कांग्रेस के हाथ में होगा, क्योंकि भाजपा के पुराने पार्षद ने यहां कुछ ऐसा नहीं किया है, जिसको लेकर अब उन्हें वोट दिया जाए। कई लोगों ने अपनी समस्याएं भी विधायक शुक्ला को बताईं।

Share:

INDORE : सुबह तक नहीं मिला पुलिस पर हमला करने वाला, 5000 का इनाम घोषित

Mon Sep 13 , 2021
इंदौर। बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन(police) भले ही सख्त कदम उठाने की बात कर रहा है, लेकिन अपराधों (crimes) का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कल राऊ में प्रधान आरक्षक अमीन व पुलिसकर्मी अमित को जिस बदमाश ने चाकू मारा था, उसे पुलिस (Police)  सुबह तक नहीं खोज पाई। पुलिस ने रातभर घेराबंदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved