- यात्री कम मिलने से दो बार पहले भी निरस्त हो चुकी है उड़ान
इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (Airline Indigo) ने सोमवार (Monday) को एक बार फिर अपनी बेंगलुरु-इंदौर-बेंगलुरु (Bangalore-Indore-Bengaluru) उड़ान को निरस्त कर दिया। इसके कारण इस उड़ान में बुकिंग (Booking) करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी पिछले एक सप्ताह में तीन बार इस उड़ान को निरस्त कर चुकी है।
इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Airline) ने दोपहर 2.45 बजे बेंगलुरु (Bengaluru) से इंदौर (Indore) आकर 3.30 बजे वापस बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (Flight) को निरस्त करने की सूचना यात्रियों को दी। इसके कारण इस फ्लाइट में जो यात्री पहले ही बुकिंग करवा चुके थे, वे परेशान होते रहे। कंपनी ने इससे पहले 6 और 8 सितंबर को भी इस फ्लाइट को निरस्त किया था। कंपनी के मुताबिक यह प्री प्लांड कैंसिलेशन है, जिसकी जानकारी पहले ही यात्रियों को दे दी गई थी और जिन यात्रियों ने इस फ्लाइट में बुकिंग करवाई थी, उन्हें रिफंड और बाद की फ्लाइट में बुकिंग का विकल्प भी दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेवल एजेंट्स की माने तो कंपनी को इस फ्लाइट में यात्री कम मिलने के कारण कंपनी लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही है।