img-fluid

MP: कई जिले अभी भी सूखे, मौसम विभाग का अलर्ट, आज हो सकती है तेज बारिश

September 13, 2021

भोपाल। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आया कम दबाव का क्षेत्र अब आगे बढ़कर जयपुर पहुंच गया है, जबकि मानसून की अक्षीय रेखा सतना (axial line of monsoon) के ऊपर से गुजर रही है। यह दोनों ही मौसम प्रणाली ग्वालियर से काफी दूर हैं, इसलिए इन दिनों यहां तेज बारिश नहीं हो रही है, लेकिन बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने एक और कम दबाव के क्षेत्र से अगले 24 से 48 घंटों में ग्वालियर सहित अंचल में अधिकांश इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार सुबे में तय समय से पहले आए मानसून के बाद भी प्रदेशभर में अभी तक सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई है। मप्र के 33 जिलों को अभी भी बारिश की दरकार है, हालांकि अभी मानसून सक्रिय है जिससे उम्‍मीद की जा रही है कि बारिश होगी।



राजधानी भोपाल सहित अन्‍य जिलों में इस समय उमस पड़ रही है जिससे लोगों का गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि बीच-बीच में बूंदाबांदी भी दौर शुरू हो जाता है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में दिन में जहां धूप निकल रही है तो शाम को हल्की बारिश हो रही है। इसी क्रम में रविवार को दिन भर धूप खिली रहने से शहरवासियों को गर्मी का समाना करना पड़ा, जबकि शाम करीब पौने छह बजे से लगभग दस मिनट तक शहर में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना गया है। जो अगले 24 से 48 घंटों में गहरे अवसाद (Depression) परिवर्तित होकर आगे बढ़ेगा। मानसून की अक्षीय रेखा भी सामान्य स्थित में है। यदि यह उत्तर की ओर खिसकती है तो ग्वालियर के ऊपर आ जाएगी। मानसून की अक्षीय रेखा और कम कम दबाव के क्षेत्र का असर 13 या 14 सितम्बर से ग्वालियर-चम्बल अंचल में दिखने लगेगा। इससे अंचल भर में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं।

बारिश का दौर 15 सितम्बर तक जारी रह सकता है। इसके बाद 17 सितम्बर को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है। यह सितम्बर माह का सबसे मजबूत कम दबाव का क्षेत्र होगा। इससे ग्वालियर सहित अंचल भर में भारी बारिश हो सकती है। इस का प्रभाव 23 सितम्बर तक रह सकता है।

Share:

अलीगढ़ में BJP कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक शौचालय में लगाई जिन्ना की तस्वीर, जानिए वजह

Mon Sep 13 , 2021
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के यूनियन हाल में लगी जिन्ना की तस्वीर (Jinnah Portrait) का मामला सुर्खियों में है. एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने रविवार देर शाम को अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क थाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved